लेटेस्ट न्यूज़

UP पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द: अगर आपने कॉन्स्टेबल भर्ती एग्जाम दिया है तो अब करना होगा ये काम

यूपी तक

 उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पिछले दिनों हुई परीक्षा को रद्द कर दिया है. 60 हजार 244 पदों के लिए हुई इस भर्ती एग्जाम में 48 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP Police Exam Cancelled: उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पिछले दिनों हुई परीक्षा को रद्द कर दिया है. 60 हजार 244 पदों के लिए हुई इस भर्ती एग्जाम में 48 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यह एग्जाम 17 और 18 फरवरी को चार पालियों में आयोजित की गई थी. इन चारों पालियों का एग्जाम कैंसिल कर दिया गया है. परीक्षा के तुरंत बाद इस भर्ती के पेपर लीक होने के हजारों दावे सामने आए. पहले भर्ती बोर्ड ने इन दावों को नहीं माना फिर अभ्यर्थियों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिए. इसके बाद बोर्ड ने लोगों से आपत्तियां मंगाईं. बोर्ड को 1500 के करीब आपत्तियां मिलीं. इसके बाद सरकार ने भर्ती परीक्षा को कैंसिल करने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें...