UP Weather Update: यूपी में कब खत्म होगा गर्मी का कहर? IMD ने बताई तारीख इस दिन होगी बारिश
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के हर नागरिक की जुबान पर इन दिनों यही बात है कि इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है. इस चिलचिलाती गर्मी की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के हर नागरिक की जुबान पर इन दिनों यही बात है कि इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है. इस चिलचिलाती गर्मी की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. हर कोई दोपहर के समय में हर कोई अपने घर में ही कैद रहने को मजबूर है. इस बीच हर कोई एक दूसरे से यही सवाल पूछ रहा है कि यूपी में मौसम कब बदलेगा, सूबे में बारिश किस दिन होगी? तो आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बारिश होने को लेकर एक अनुमान लगाया है. आइए आपको खबर में आगे बताते हैं, क्या है IMD का अनुमान?
पूर्वी यूपी के लोगों को मिल सकती है राहत
IMD ने बताया है कि 30 मई से पूर्वी यूपी का मौसम बदल सकता है. हालांकि तब तक पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इससे लोगों को तपिश से बड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश व बौछार का यह सिलसिला 2 जून तक चल सकता है. हालांकि इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा.
यूपी में कब दस्तक देगा मॉनसून?
IMD के लखनऊ केंद्र के मौसम प्रभारी मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले समय में हीट वेव का असर और बढ़ेगा. मॉनसून की जानकारी देते हुए मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'मॉनसून सबसे पहले केरल में आता है और अनुमान के अनुसार वह 30 मई को वहां पर दस्तक देगा. इसके बाद ही हम प्रदेश में मॉनिटर कर पाते हैं कि मॉनसून की क्या स्थिति बन रही है. और कब तक दस्तक दे सकता है. मगर 20 जून तक मॉनसून प्रदेश में संभवत दस्तक दे सकता है.'
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT