UP Weather Update: इंतजार की घड़ियां हुई खत्म! IMD ने बता दी तारीख कब होगी मॉनसून की बारिश
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में इन दिनों जो भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है, उससे हर कोई परेशान है. भीषण गर्मी के साथ-साथ लू भी जमकर चल रही हैं, जिससे आम आदमी के जीवन में परेशानियों का इजाफा हो गया है.
ADVERTISEMENT

IMD prediction about monsoon rain
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में इन दिनों जो भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है, उससे हर कोई परेशान है. भीषण गर्मी के साथ-साथ लू भी जमकर चल रही हैं, जिससे आम आदमी के जीवन में परेशानियों का इजाफा हो गया है. ऐसे में कई इलाकों में बिजली कटौती ने जीना और बेहाल कर दिया है. ऐसे मौसम को देखकर हर किसी की निहाग आसमान की ओर ही है. हर कोई आसमान की तरफ निहागें कर बस यही सोच रहा है कि आखिर बादल कब बरसेंगे, कब होगी मॉनसून की पहली पहली बारिश. यूपी Tak से पाठकों को खुशखबरी देते हुए बता दें कि भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने मॉनूसन की पहली बारिश को लेकर भविष्यवाणी की है, जिसे आप खबर में आगे जान सकते हैं.









