UP Weather Update: इंतजार की घड़ियां हुई खत्म! IMD ने बता दी तारीख कब होगी मॉनसून की बारिश

यूपी तक

ADVERTISEMENT

IMD prediction about monsoon rain
IMD prediction about monsoon rain
social share
google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में इन दिनों जो भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है, उससे हर कोई परेशान है. भीषण गर्मी के साथ-साथ लू भी जमकर चल रही हैं, जिससे आम आदमी के जीवन में परेशानियों का इजाफा हो गया है. ऐसे में कई इलाकों में बिजली कटौती ने जीना और बेहाल कर दिया है. ऐसे मौसम को देखकर हर किसी की निहाग आसमान की ओर ही है. हर कोई आसमान की तरफ निहागें कर बस यही सोच रहा है कि आखिर बादल कब बरसेंगे, कब होगी मॉनसून की पहली पहली बारिश. यूपी Tak से पाठकों को खुशखबरी देते हुए बता दें कि भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने मॉनूसन की पहली बारिश को लेकर भविष्यवाणी की है, जिसे आप खबर में आगे जान सकते हैं.

यूपी में मॉनसून कब आएगा?


 
IMD के लखनऊ केंद्र के मौसम प्रभारी मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले समय में हीट वेव का असर और बढ़ेगा. मॉनसून की जानकारी देते हुए मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'मॉनसून सबसे पहले केरल में आता है और अनुमान के अनुसार वह 30 मई को वहां पर दस्तक देगा. इसके बाद ही हम प्रदेश में मॉनिटर कर पाते हैं कि मॉनसून की क्या स्थिति बन रही है. और कब तक दस्तक दे सकता है. मगर 20 जून तक मॉनसून प्रदेश में संभवत दस्तक दे सकता है.'

यूपी में 28 मई को कहां चलेगी भीषण लू?

आपको बात दें कि National Disaster Alert Portal की तरफ से यूपी के कुछ शहरों के लिए अलर्ट मैसेज भेजे गए हैं. ये अलर्ट हीटवेव को लेकर है. इस मेसेज के मुताबिक, 'आगरा, अलीगढ़, इटावा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर और मथुरा में कई स्थानों पर आज यानी 28 मई को भीषण लू चलने की सम्भावना है.' यानी इन इलाकों के लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ेगा. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जारी हुए हीटवेव को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 28 और 29 मई को प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. इनमें गाजियाबाद के अलावा गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, महामायानगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर शामिल हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT