लेटेस्ट न्यूज़

UP Weather Update: यूपी में 12 सितंबर को होगी शानदार मॉनसूनी बारिश... इन 10+ जिलों में येलो अलर्ट जारी

यूपी तक

UP Weather Update: यूपी में एक बार फिर मॉनसून की वापसी हो गई है. 12 सितंबर को राज्य के 10+ जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट है. देखें पूरी रिपोर्ट.

ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update
social share
google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने फिर एक बार करवट ले ली है. पिछले पांच दिन से सुस्त चल रही मॉनसून की चाल ने फिर एक बार तेजी पकड़ ली है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने मॉनसूनी बारिश को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया है कि कल यानी 12 सितंबर को सूबे के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. खबर में विस्तार से पूरी लिस्ट देखिए जहां बारिश की संभावना है.

12 सितंबर को कहां होगी भारी वर्षा

मौसम विभाग ने अपडेट देते हुए बताया है कि कल यानी 12 सितंबर को गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें...

क्यों हो रहा है यह मौसम में बदलाव?

उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से उठा कम दबाव का क्षेत्र (low-pressure area) मध्य भारत से होते हुए राजस्थान की तरफ बढ़ गया था. इसकी वजह से मॉनसून ट्रफ (Monsoon Trough) अपनी सामान्य जगह से दक्षिण की ओर चली गई थी, जिसके कारण यूपी में बारिश नहीं हो रही थी.

अब, यह कम दबाव का क्षेत्र पाकिस्तान की ओर बढ़ रहा है. इसके चलते मॉनसून ट्रफ का पूर्वी हिस्सा फिर से अपनी सामान्य जगह पर, यानी बाराबंकी से होकर, उत्तर की तरफ खिसक रहा है. मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में यह और उत्तर की तरफ जाएगा, जिससे बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी.

अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम?

  • 11 सितंबर: नेपाल से सटे तराई के जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
  • 12 सितंबर: बारिश का यह सिलसिला पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड से सटे जिलों तक भी फैल सकता है.
  • 13 सितंबर: इसके बाद बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है.

हालांकि, इस दौरान प्रदेश के उत्तरी हिस्से को छोड़कर बाकी जगहों पर मौसम सूखा ही रहेगा या फिर बहुत हल्की बारिश ही होगी.

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में अगले 48 घंटे मॉनसूनी बारिश के लिए भारी... आज इन जिलों में बरसेंगे मेघ

 

 

 

    follow whatsapp