जब सीएम योगी ने DGP से पूछा था- ये किसकी कोठी? जवाब मिला मुख्तार की फिर जानिए इसे गिराने और गरीबों का घर बनाने तक की पूरी कहानी
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के बुल्डोजर की कार्रवाई देशभर में चर्चित रही है. यह बुल्डोजर न सिर्फ माफियाओं की अवैध संपत्तियों पर चला, बल्कि अब उन संपत्तियों का उपयोग गरीबों के कल्याण के लिए भी किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (Photo: X/@myogioffice)
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के बुल्डोजर की कार्रवाई देशभर में चर्चित रही है. यह बुल्डोजर न सिर्फ माफियाओं की अवैध संपत्तियों पर चला, बल्कि अब उन संपत्तियों का उपयोग गरीबों के कल्याण के लिए भी किया जा रहा है. ऐसी ही एक कहानी लखनऊ के पॉश इलाके डालीबाग की है, जहां माफिया मुख्तार अंसारी की आलीशान कोठी को जमींदोज कर अब उसी जगह गरीबों के लिए 72 फ्लैट बनाए गए हैं.









