UP Weather Update: यूपी में अगले 48 घंटे मॉनसूनी बारिश के लिए भारी... आज इन जिलों में बरसेंगे मेघ
UP Weather Update: यूपी में एक बार फिर मॉनसून की दमदार वापसी होने वाली है. आज यानी 11 सितंबर को राज्य के 10+ जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट है. देखें पूरी रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की सुस्त पड़ी चाल अब बदलने वाली है. मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, अगले 48 घंटों में राज्य के उत्तरी तराई इलाकों में जोरदार बारिश होने की संभावना है. यह खुशखबरी उन लोगों के लिए है जो पिछले कुछ दिनों से उमस और गर्मी से परेशान थे.
क्यों हो रहा है यह बदलाव?
दरअसल, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से उठा कम दबाव का क्षेत्र (low-pressure area) मध्य भारत से होते हुए राजस्थान की तरफ बढ़ गया था. इसकी वजह से मॉनसून ट्रफ (Monsoon Trough) अपनी सामान्य जगह से दक्षिण की ओर चली गई थी, जिसके कारण यूपी में बारिश नहीं हो रही थी.
अब, यह कम दबाव का क्षेत्र पाकिस्तान की ओर बढ़ रहा है. इसके चलते मॉनसून ट्रफ का पूर्वी हिस्सा फिर से अपनी सामान्य जगह पर, यानी बाराबंकी से होकर, उत्तर की तरफ खिसक रहा है. मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में यह और उत्तर की तरफ जाएगा, जिससे बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी.
यह भी पढ़ें...
अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम?
- 11 सितंबर: नेपाल से सटे तराई के जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
- 12 सितंबर: बारिश का यह सिलसिला पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड से सटे जिलों तक भी फैल सकता है.
- 13 सितंबर: इसके बाद बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है.
हालांकि, इस दौरान प्रदेश के उत्तरी हिस्से को छोड़कर बाकी जगहों पर मौसम सूखा ही रहेगा या फिर बहुत हल्की बारिश ही होगी.
आज किन जिलों में होगी बारिश?
मौसम विभाग ने जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, उनमें गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी शामिल हैं. इन सभी जिलों में और इनके आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे सतर्क रहें और बिना वजह घर से बाहर न निकलें.