UP Weather Update: यूपी के इन 20+ जिलों में 29-30 अक्टूबर को होगी बेतहाशा बारिश... 40 KM/घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान
UP Weather Update: मौसम विभाग ने यूपी में 29 से 30 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट में देखें किन 20+ जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट है.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान 'मोंथा' और अरब सागर से आ रहे नमी के प्रभाव के कारण प्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए राज्य के तापमान में भारी गिरावट और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है.

आज तापमान में भारी गिरावट
अरब सागर से आ रही नमी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे प्रदेश में आसमान में बादल छाए हुए हैं. इसकी वजह से दिन के अधिकतम तापमान में 9.8 डिग्री सेल्सियस तक की भारी गिरावट दर्ज की गई है. उरई जैसे कई जिलों में पारा सामान्य से काफी नीचे चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में जहां बादल छाए रहेंगे, वहां तापमान में और गिरावट आ सकती है. लेकिन इसके बाद अगले 48 घंटों में तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
29 से 31 अक्टूबर तक का भारी बारिश का अनुमान
असली बदलाव चक्रवाती तूफान 'मोंथा' के कारण आएगा. यह तूफान 28 अक्टूबर की शाम/रात को आंध्र प्रदेश के तट को पार करेगा और फिर धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा.
यह भी पढ़ें...
29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच इसी तूफान के अवशेषों के प्रभाव से दक्षिणी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं (30-40 KM/घंटा) के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 30 अक्टूबर को पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट है. इस दौरान बादलों की आवाजाही के कारण दिन के अधिकतम तापमान में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.
किन जिलों में हो सकती है बारिश?
पूर्वांचल: वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली, जौनपुर, गाज़ीपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर और आसपास के जिले (यहां 30 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट है).
दक्षिणी उत्तर प्रदेश: प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, महोबा, जालौन और आसपास के इलाके.
मध्य उत्तर प्रदेश: लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात.











