लेटेस्ट न्यूज़

2027 के यूपी चुनाव से पहले वोटर लिस्ट का 'शुद्धिकरण'... 28 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश में शुरू होगी SIR प्रक्रिया

यूपी तक

SIR in UP" यूपी में 28 अक्टूबर से चुनाव आयोग का 'विशेष गहन पुनरीरीक्षण' (SIR) शुरू हो रहा है. इस महा-अभियान में घर-घर जाकर वोटर लिस्ट से फर्जी, डुप्लीकेट और मृत मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे. जानें क्या है पूरी प्रक्रिया और आप पर इसका क्या असर पड़ेगा.

ADVERTISEMENT

SIR in UP
SIR in UP
social share
google news

SIR In UP: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में किए जाने वाले SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) के दूसरे चरण की घोषणा की है. SIR का दूसरा चरण कल यानी 28 अक्टूबर से शुरू होगा. जिन 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कल से SIR शुरू होगा, उनमें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गोवा, पुडुचेरी, छत्तीसगढ़, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप शामिल हैं.
 

ये होगा पूरा शेड्यूल

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, "मुद्रण/प्रशिक्षण का कार्य 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक चलेगा. घर-घर गणना चरण 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक की जाएगी. ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर 2025 को होगा. दावे और आपत्ति अवधि 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दाखिल की जाएंगी. जिन लोगों को नोटिस जाएंगी उनकी सुनवाई और सत्यापन 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक होगा. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा."

यह भी पढ़ें...

यहां नीचे वीडियो में देखें ज्ञानेश कुमार ने क्या कहा?

चुनाव आयोग SIR के तहत क्या-क्या करता है?

चुनाव आयोग द्वारा कराया जाने वाला SIR यानी विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) वोटर लिस्ट को पूरी तरह से शुद्ध और अपडेट करने की एक प्रक्रिया है. ​​इसका मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची से ऐसे नामों को हटाना है जो अब वोट देने के योग्य नहीं हैं. इसमें मृत मतदाता, ऐसे लोग जो अपना पता बदलकर कहीं और शिफ्ट हो गए हैं और ऐसे लोग जिनके नाम दो-दो जगहों की वोटर लिस्ट में दर्ज हैं उनकी पहचान कर नाम हटाए जाते हैं. ​साथ ही, इस प्रक्रिया के दौरान यह भी जांचा जाता है कि कहीं कोई अवैध विदेशी नागरिक तो वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हो गया है. SIR के जरिए यह सुनिश्चित किया जाता है कि चुनाव में केवल असली और योग्य मतदाता ही वोट डाले.

    follow whatsapp