लखनऊ में सीएम योगी ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य फिर भोजपुरी में मांगा छठी माई से सबके लिए ये आशीर्वाद
सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और लखनऊ के महापौर सुषमा खर्कवाल लक्ष्मण मेला मैदान पहुंचे और भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर उन्हें प्रणाम किया. इस मौके पर सीएम योगी ने भोजपुरी भाषा में छठ करने वाले लोगों को बधाई दी.
ADVERTISEMENT

देशभर में आस्था के महापर्व छठ पूजा को धूम धाम से मनाया जा रहा है. नहाय-खाए और खरना के बाद सोमवार शाम को व्रती महिलाओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन किया. इसे लेकर जगह जगह के घाट पर खास तैयारी भी की गई हैं. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और लखनऊ के महापौर सुषमा खर्कवाल लक्ष्मण मेला मैदान पहुंचे और भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर उन्हें प्रणाम किया. इस मौके पर सीएम योगी ने भोजपुरी भाषा में छठ करने वाले लोगों को बधाई दी.
सीएम योगी ने अपने भाषण को संबोधित करते हुए कहा 'आप लोगन के खुशहाली रहे, एकरे खातिर हम छठी माई से आशीर्वाद मांगा तानी. आप जितने लोग आए हैं, भगवती सबके सपने को पूरा करैं. इससे पहले अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने सीएम योगी को भोजपुरी में मंच पर भाषण के लिए बुलाया. उन्होंने कहा कि 'हम योगी का करेजा से बुलावय चाह त. आप लोगन से निवेदन बा कि उनकर ताली बजाय के स्वागत करीं.'
यहां सुनें सीएम योगी ने क्या कुछ कहा
ये भी पढ़ें: काजोल की जिंदगी से खिलवाड़... लखनऊ के सरकारी अस्पताल में चढ़ाया गया एक्सपायरी ग्लूकोज, मुंह से निकला झाग











