काजोल की जिंदगी से खिलवाड़... लखनऊ के सरकारी अस्पताल में चढ़ाया गया एक्सपायरी ग्लूकोज, मुंह से निकला झाग
राजधानी लखनऊ के काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है. सिजेरियन प्रसव के बाद भर्ती एक प्रसूता को स्टाफ ने एक्सपायरी डेट का ग्लूकोज चढ़ा दिया.
ADVERTISEMENT

Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ के एक सरकारी अस्पताल में जिंदगी देने वाली ग्लूकोज की बोतलें ही मरीजों के लिए मौत का सामान बन गईं. काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) से स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करने वाली एक ऐसी तस्वीर सामने आई है. यहां सिजेरियन ऑपरेशन के बाद एक प्रसूता की जान उस वक्त खतरे में पड़ गई, जब स्टाफ ने उसे एक्सपायरी ग्लूकोज चढ़ा दिया गया. पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसी वॉर्ड में तीन और मरीजों की नसों में भी वही 'जहरीला' ग्लूकोज दौड़ाया जा रहा था.
यह भी पढ़ें...
खुशियों के बीच कैसे आया 'मौत' का साया?
यह लापरवाही काकोरी निवासी काजोल श्रीवास्तव के साथ हुई. शनिवार को सिजेरियन से बेटे को जन्म देने के बाद परिवार में खुशी का माहौल था. लेकिन यह खुशी रविवार तड़के 4 बजे उस वक्त चीख-पुकार में बदल गई, जब काजोल की हालत अचानक बिगड़ने लगी और उनके मुंह से झाग निकलने लगा. घबराए परिजनों की नजर जब ग्लूकोज की बोतल पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. तल पर एक्सपायरी डेट लिखी थी. स्टाफ की इस जानलेवा गलती के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में काजोल को गंभीर हालत में क्वीन मेरी अस्पताल रेफर किया गया.
सीएचसी प्रभारी ने स्वीकार की ये बात
गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और पूरी घटना का वीडियो बना लिया. पीड़िता के जेठ नीरज श्रीवास्तव का आरोप है कि अस्पताल का स्टाफ अपनी गलती छिपाने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए दावा किया है कि तीन अन्य मरीजों को भी वही एक्सपायरी ग्लूकोज दिया जा रहा था. मामले ने तूल पकड़ा तो स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आया. सीएचसी प्रभारी डॉ. केडी मिश्रा ने एक प्रसूता को एक्सपायरी ग्लूकोज चढ़ाने की बात स्वीकार कर ली है.
जांच कमेटी गठित
लखनऊ के सीएमओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है. कमेटी ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगी. अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.











