UP Weather Update: यूपी के इन 30 जिलों में अभी भी जमकर एक्टिव है मॉनसून... यहां होगी झमाझम बारिश
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की विदाई शुरू हो चुकी है. मगर अभी भी 30 से ज्यादा यूपी के ऐसे जिले हैं जहां मॉनसूनी बारिश की सम्भावना है. देखें पूरी रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी अब और तेज हो गई है. मौसम विभाग ने घोषणा की है कि 26 सितंबर 2025 को मॉनसून ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों से विदाई ले ली है. मॉनसून की वापसी की शुरुआत 14 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान से हुई थी. आज यानी 26 सितंबर को यह वापसी रेखा अब और आगे बढ़ गई है. मगर यूपी के कई जिले ऐसे हैं जहां मॉनसूनी बारिश की अभी भी संभावना है. खबर में आगे देखिए कौन-कौनसे ऐसे जिले हैं जहां बारिश हो सकती है.
यहां से हो चुकी है विदाई
जहां से मॉनसून वापस चला गया है उनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिले, जिनमें दिल्ली-एनसीआर से सटे क्षेत्र मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद मंडल के पश्चिमी भाग, बरेली और आगरा मंडल के कुछ पश्चिमी जिले शामिल हैं. वापसी की रेखा वर्तमान में झांसी और शाहजहांपुर के आसपास से गुजर रही है.

किन जिलों में मॉनसून अभी भी सक्रिय है?
लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, अमेठी, कानपुर, कानपुर देहात, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, बलिया, मऊ, झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट जैसे जिलों में बंगाल की खाड़ी से बन रहे नए मौसमी सिस्टम के कारण अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में आज फिर होगी मॉनसून की दमदार वापसी... इन 20+ जिलों में बारिश की संभावना