गोरखपुर में क्लास-4 का छात्र अचानक लापता हो गया, खोजी कुत्ते टोनी ने मासूम को खोजा तो गजब कहानी सामने आई
UP News: गोरखपुर में क्लास-4 का छात्र अचानक लापता हो गया. इसके बाद जो कहानी सामने आई, उसने सभी को हैरान कर दिया.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अचानक क्लास-4 में पढ़ने वाला बच्चा लापता हो गया. परिजन डर कर थाने पहुंचे. पुलिस और परिवार ने बच्चे को खूब खोजा. इसके बाद जो कहानी सामने आई, उसने सभी को हैरान कर दिया.
दरअसल बच्चा अपने घर पर ही छिपा हुआ था. वह छिपकर सो गया था. मासूम ने होमवर्क नहीं किया था, ऐसे में वह ट्यूशन से बचने की कोशिश कर रहा था. मगर वह घर में जिस जगह छिपा हुआ था, वह वही सो गया और पुरे गोरखपुर में पुलिस-परिजन उसे खोजते रहे. फिर डॉग स्क्वायड टीम की मदद से बच्चा घर पर ही मिल गया.
गोरखपुर का गजब मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, चिलुआताल क्षेत्र निवासी एक शख्स का पोता क्लास-4 का छात्र है. 24 सितंबर को वह स्कूल से आया. इसके बाद शाम 5 बजे बगल में ही स्थित एक स्कूल में खेलने गया. काफी देर तक वह नहीं आया. तब परिवार का सदस्य उसे बुलाने गया. मगर मासूम वहां नहीं था.
यह भी पढ़ें...
इसके बाद परिजनों ने मासूम को आस-पास खोजा. मगर वह नहीं मिला. काफी खोजने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पूरा परिवार परेशान हो गया.
पुलिस भी मासूम को खोजती रही
चिलुआताल पुलिस को रात 8 बजे मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद पुलिस ने आस-पास के सभी थानों को एक्टिव कर दिया. मामला गंभीर देख (एसपी उत्तरी) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव भी पहुंचे. उन्होंने स्कूल में पूछताछ की. इसके बाद घर जाकर बच्चे की कॉपी किताब भी चेक की. इसी के साथ रोडवेज-रेलवे स्टेशन पर भी सर्च अभियान शुरू कर दिया गया. सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जाने लगे.
बता दें कि एसपी नॉर्थ ने डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया. इसके बाद घरवालों से पूछताछ शुरू की. घर के सदस्यों ने बताया कि बच्चा स्कूल से आकर बगल में ही खेलने जाता है. इसके बाद घर पर शाम 5 बजे एक टीचर ट्यूशन पढ़ाने आते हैं.
टोनी ने किया कमाल
पुलिस डॉग स्क्वायड के खोजी कुत्ते टोनी के साथ बच्चे के खेलने वाले स्थान पर पहुंची. इस दौरान परिजनों ने मासूम की शर्ट लाकर पुलिस को दे दी. शर्ट खोजी कुत्ते टोनी को सूंघाई गई. टोनी मुंह में कपड़ा दबाए, मासूम के घर की तरफ भागा.
इसके बाद फर्स्ट फ्लोर की सीढ़ियों पर चढ़कर उसने भौंकना शुरू कर दिया. पुलिस भी सेकेंड फ्लोर पर गई. एक-एक कमरे की तलाशी ली गई. तभी एक कमरे में बेड के पास एक कोने में मासूम सोते हुए मिला. पुलिस ने उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं जगा. तब पानी मंगाकर उसके मुंह पर मारा, तब वह जागकर बैठ गया. बच्चे को घर पर ही देख कर परिजन हैरान हो गए.
फिर ये बोला मासूम
पुलिस से पूछताछ में मासूम ने बताया कि उसका होमवर्क पूरा नहीं हुआ था. इसलिए वह टयूशन नहीं पढ़ना चाहता था. वह कमरे में छिप गया. उसे लगा कि सर आकर चले जाएंगे. तब वह नीचे आ जाएगा. मगर पता नहीं कब उसे गहरी नींद आ गई.
पुलिस ने ये बताया
इस मामले को लेकर एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया, पुलिस की कई टीमें बच्चे की तलाश में लगाई गई थी. बच्चा घर में ही सकुशल मिला है.