UP Weather News : अभी और सताएगी गर्मी...अगले तीन दिनों तक हीटवेव का कहर, इस जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
Uttar Pradesh Weather News : उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है. यहां दोपहर के वक्त सूरज की तपिश लोगों को सता रही है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh Weather News : उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है. यहां दोपहर के वक्त सूरज की तपिश लोगों को सता रही है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा है. लोग गर्मी के कहर से परेशान हो रहे है. हीट वेव (लू) के चलते यूपी के लोग घरों से नहीं निकल रहे है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूरा यूपी में हीट वेव (लू) को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. IMD ने लोगो को बेवज़ह घर से न निकलने की सलाह दी है.
अभी और सताएगी गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लोगो को रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. IMD के अनुसार 19 मई को पश्चिम उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री तक जा सकता है. वहीं, पश्चिम यूपी में न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री रहने की उम्मीद है. IMD ने पश्चिम यूपी में हीट वेव (लू ) चलने का रेड अलर्ट भी जारी किया है और 21 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर आंधी, बिजली, तेज हवाएं (30-40KMPH) चलने की संभावना है . IMD के अनुसार आज 19 मई को पश्चिम उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री तक जा सकता है. वहीं पश्चिम यूपी में न्यूनतम तापमान 27 -29 डिग्री रहने की उम्मीद है. अगले एक सप्ताह तक अधिकतम तापमान 45 से 46°C के बीच रहने की उम्मीद है. उसके बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री गिरावट होने की संभावना है.
इन जिलों में रेड अलर्ड
मौसम विभाग ने 20 मई से लेकर 22 मई तक प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट है. इस दौरान प्रदेश के मथुरा, अलीगढ़, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, जौनपुर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, फतेहपुर, चित्रकूट, मिर्जापुर, सोनभद्र और झांसी में 20, 21 और 22 को हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(इस खबर को यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे अर्पित सिंह ने लिखा है.)
ADVERTISEMENT