UP Weather Update: यूपी में 13 अगस्त को मॉनसूनी बारिश का फुल अटैक... इन 52 जिलों में IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मॉनसून अपने चरम पर है. मौसम विभाग ने पूर्वांचल और तराई के 15 जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 50 से ज्यादा जिलों में येलो अलर्ट है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में मॉनसूनी बारिश अपने शबाब पर है. प्रदेश के तराई इलाकों और पूर्वांचल में मानसून की बारिश लगातार जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वांचल और तराई के 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पूरे यूपी की बात करें तो 50 से अधिक जिलों में IMD ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि 14 अगस्त के बाद से पूर्वी यूपी में बारिश की तीव्रता घटने के संकेत हैं. लेकिन पश्चिमी यूपी के लिए मौसम का ताजा अपडेट ये है कि इसके बाद इन इलाकों में बारिश की तीव्रता में इजाफा देखने को मिल सकता है.
आपको बता दें कि मंगलवार को बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर सहित पश्चिमी तराई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है. ऐसे में आप यहां मौसम विभाग की ओर से यूपी के लिए जारी किया गया अलर्ट और बारिश का मैप यहां नीचे देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में 13-14 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम, इन 36 जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी
इन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना (ऑरेंज अलर्ट)
देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, पीलीभीत एवं आसपास के इलाकों में.
इन जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में.
यह भी पढ़ें...
मेघगर्जन/वज्रपात होने की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में.