UP Weather: यूपी में मौसम ने फिर ली करवट, ठंड ने दी दस्तक! IMD ने बारिश को लेकर दिया ये अपडेट
सोमवार देर शाम अचानक उत्तर प्रदेश के मौसम ने करवट ले ली. सूबे के कई इलाकों का मौसम एकदम बदल गया और बारिश होने लगी. दरअसल, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आया पश्चिमी विक्षोभ अब पूरी तरह से यूपी में सक्रिय हो गया है.
ADVERTISEMENT

UP Weather News: सोमवार देर शाम अचानक उत्तर प्रदेश के मौसम ने करवट ले ली. सूबे के कई इलाकों का मौसम एकदम बदल गया और बारिश होने लगी. दरअसल, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आया पश्चिमी विक्षोभ अब पूरी तरह से यूपी में सक्रिय हो गया है. इसी के चलते सोमवार शाम को आंधी के साथ ही हुई मूसलाधार बारिश हुई. वहीं, कई इलाकों में तेज बिजली कड़की तो कहीं ओले भी गिरे. बारिश की वजह से सुबह, शाम और रात को ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है.









