लेटेस्ट न्यूज़

UP Monsoon News: आज 22 जून से लेकर अगले 96 घंटे तक  नोएडा, लखनऊ, कानपुर समेत कई जिलों में रेन अलर्ट, IMD ने दी ये हिदायत

यूपी तक

UP Monsoon News: उत्तर प्रदेश में मॉनसून आ चुका है. मगर नोएडा समेत पश्चिम यूपी में तेज बारिश देखने को नहीं मिल रही है. इसी बीच आज मौसम विभाग यानी आएमडी ने आने वाले 4 दिन यानी 96 घंटे के लिए बड़ा वेदर अपडेट जारी किया है.

ADVERTISEMENT

UP Weather Update, UP Weather news, imd update, imd up update, up weather, UP Monsoon News, UP Monsoon update, UP Monsoon, up news, rain in up, noida weather, lucknow weather, kanpur weather, यूपी मॉनसून, यूपी में बारिश, यूपी मौसम अपडेट, यूपी वेदर
UP Monsoon news (PC-AI)
social share

UP Monsoon News: उत्तर प्रदेश में मॉनसून आ चुका है. मगर नोएडा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में उस तरह की बारिश देखने को नहीं मिल रही है, जिसकी उम्मीद थी. नोएडा में पिछले 2 दिनों से तेज गर्मी ने फिर लोगों को परेशान किया है. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर नोएडा एनसीआर समेत पश्चिम यूपी में मॉनसून का असर कब दिखना शुरू होगा और यहां बारिश कब पड़ेगी? बता दें कि अब मौसम विभाग ने यूपी वेदर को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है.

यह भी पढ़ें...