दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को CM योगी का तोहफा, 46 प्रतिशत DA के साथ बोनस का ऐलान

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को तोहफा देने जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राज्यकर्मियों को दिवाली गिफ्ट देने का एलान किया है. सीएम योगी ने एक्स पर एलान करते हुए बताया क‍ि जानकारी दी क‍ि राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को मूल वेतन के 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने सभी को द‍िवाली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं.

दिवाली से पहले CM योगी का तोहफा

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार सभी कर्मचारी जिसमें सभी सरकारी कर्मचारी, सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, तकनीकी शिक्षण संस्थान शहरी निकाय यूजीसी कर्मचारी और पेंशनर सभी को 46 फ़ीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा. मूल वेतन के 46 फ़ीसदी का महंगाई भत्ता योगी सरकार अपने कर्मचारियों को देने जा रही है. इसी तर्ज पर सभी राज्य कर्मचारी जिसमें राजपत्रित तथा राजपत्रित दोनों कर्मचारी होंगे. शिक्षक दैनिक भोगी कर्मियों को 30 दिनों के बराबर की बोनस या ₹7000 दोनों में जो ज्यादा होगा वह दिया जाएगा.

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए हाइक (DA Hike) का तोहफा देने के साथ ही सभी को दिवाली (Diwali 2023) की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT