यूपी में मिला एक और ओमीक्रॉन केस, सिद्धार्थनगर में विदेश से लौटा युवक कोरोना संक्रमित

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में हाल ही में विदेश से लौटे एक युवक के कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए. के. सिंह ने बताया कि संबंधित 21 वर्षीय युवक ब्रिटेन में रहता है और रविवार की शाम वह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा तो उसकी रैपिड एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की गई थी.

उन्होंने कहा कि एंटीजन जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर उसे घर भेज दिया गया था, लेकिन बाद में उसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग से उन्हें ई-मेल के जरिए जानकारी दी गई कि जीनोम अनुक्रमण के बाद आई रिपोर्ट के मुताबिक युवक ओमीक्रॉन से संक्रमित है.

सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक के घर सूचना देकर उसे आइसोलेशन में करा दिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौतमबुद्ध नगर में फिर एक बार मिल रहे कोरोना के नए मामले, जानें ताजा स्थिति

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT