यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के एग्जाम खत्म, बोर्ड ने 30 साल बाद बनाया ये रिकॉर्ड
UP Board Results: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडीएट की परीक्षाओं में ये 30 साल में पहला मौक़ा है, जब न कोई पेपर लीक…
ADVERTISEMENT

up board 5
UP Board Results: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडीएट की परीक्षाओं में ये 30 साल में पहला मौक़ा है, जब न कोई पेपर लीक हुआ न ही कोई परीक्षा कैन्सल हुई. ये बात चौंकाने वाली लग सकती है पर यूपी सरकार की नक़ल पर सख़्ती का असर दिखायी पड़ा. 16 फ़रवरी से 4 मार्च तक सम्पन्न दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं इस बार यूपी में कई मायनों में ख़ास रहीं. यूपी में बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं इस बार नक़ल विहीन सम्पन्न हुईं. न कोई संगठित नक़ल का मामला सामने आया न ही कोई पेपर लीक की शिकायत आयी.









