'खलनायक' बन पिस्टल लहराने पर तिहाड़ जेलर दीपक शर्मा सस्पेंड, बागपत से जुड़ी इनकी कहानी जानिए
Tihar Jailer Deepak Sharma Suspended: खलनायक’ बनकर पिस्टल लहराने के कारण तिहाड़ जेलर दीपक शर्मा सस्पेंड हो गए। जानिए बागपत से जुड़े उनकी कहानी के बारे में
ADVERTISEMENT
Tihar Jail Jailer Deepak Sharma Viral Video Latest News: सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाले तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. बता दें कि एक पार्टी के दौरान दीपक शर्मा ने डांस करते वक्त अपनी पिस्टल निकाली और लहराने लगे. इसी दौरान उनका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब वायरल हो रहा है. इसी वायरल वीडियो का अब तिहाड़ के डीजी सतीश गोलचा ने संज्ञान लिया है. बता दें डीजी तिहाड़ ने दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया है.
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार जेलर दीपक शर्मा एक बर्थ डे पार्टी में गए थे. आरोप है कि यहां उन्होंने कानून को अपने हाथ में लिया और पिस्टल हाथ में लेकर अपने दोस्तों के साथ डांस करने लगे. जिस गाने पर वो डांस कर रहे थे वो भी कोई आम गाना नहीं था. ये गाना था संजय दत्त की बहुचर्चित फिल्म खलनायक का- 'नायक नहीं... खलनायक है तू.' बता दें कि जब दीपक शर्मा का वीडियो वायरल हुआ, तब तिहाड़ प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया. फिलहाल, उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर लिया गया है.
क्या है दीपक शर्मा का यूपी कनेक्शन?
आपको बता दें कि दीपक शर्मा मूल रूप से यूपी के बागपत जिले के रहने वाले हैं. दीपक शर्मा बॉडी बिल्डिंग करने के शौकीन बनाते जाते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके चार लाख चालीस हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. मालूम हो कि पिछले साल अगस्त के महीने में वह तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने रौनक गुलिया नामक महिला पर 51 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT