ASP अनुज चौधरी की संभल से विदाई के वक्त देखने लायक रहा नजारा... सजधज कर घोड़ा-बग्गी आई पर चढ़े ही नहीं!
संभल के चर्चित ASP अनुज चौधरी का फिरोजाबाद तबादला हो गया है. उनकी विदाई के मौके पर लोग भावुक हो गए, जब उन्होंने घोड़े-बग्गी पर बैठने से इनकार कर दिया. अपनी सादगी और विनम्रता से उन्होंने सबका दिल जीत लिया.
ADVERTISEMENT

Anuj Chaudhary
ASP Anuj Chaudhary News: संभल के चर्चित ASP अनुज चौधरी का तबादला हो गया है. उनका प्रमोशन होकर फिरोजाबाद में ASP (ग्रामीण) के पद पर ट्रांसफर हुआ है. उनकी विदाई के मौके पर सैकड़ों लोग और पुलिसकर्मी भावुक हो गए. अनुज चौधरी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके चाहने वाले और पुलिसकर्मी उनकी विदाई को एक यादगार पल बनाना चाहते थे. लोगों ने उनके लिए एक सजी-धजी घोड़ा-बग्गी का इंतजाम किया था, ताकि वह उस पर बैठकर एक राजा की तरह विदा हो सकें. लेकिन जब लोगों ने उनसे बग्गी पर बैठने का आग्रह किया, तो उन्होंने इनकार कर दिया. वह पैदल ही अपनी कार की ओर चले गए.









