शामली से सपा सांसद इकरा हसन ने जिस बड़े नेता के लिए दिल्ली में किया प्रचार उसका हुआ ये हाल
दिल्ली में 8 फरवरी 2025 की तारीख आम आदमी पार्टी के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. यह वही तारीख है जिस दिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी का किला ध्वस्त हो गया.
ADVERTISEMENT

दिल्ली में 8 फरवरी 2025 की तारीख आम आदमी पार्टी के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. यह वही तारीख है जिस दिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी का किला ध्वस्त हो गया. आपको बता दें कि करीब ढाई दशकों का सूखा खत्म कर भाजपा ने दिल्ली किला फतह कर लिया है. भाजपा ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव में हार का स्वाद चखा दिया है. वहीं, इस चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी से शामली की सांसद इकरा हसन ने जंगपुरा सीट पर जोर शोर से प्रचार किया था. जानें इस सीट का कैसा रहा हाल.
कौन जीता जंगपुरा में
मालूम हो कि जंगपुरा में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने चुनाव लड़ा था. मनीष सिसोदिया यह चुनाव भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह से 675 वोटों से हार गए हैं. इस चुनाव में मारवाह को 38859 वोट जबकि सिसोदिया को 38184 मिले. 7350 वोटों के साथ कांग्रेस के फरहाद सूरी तीसरे नंबर पर रहे.
यह भी पढ़ें...

अरविंद केजरीवाल हारे चुनाव
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत अन्य कई प्रमुख नेता चुनाव हार गए हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से जीत गई हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा दिल्ली की 70 में से 48 सीट पर निर्णायक बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है जबकि आप 22 सीट पर सिमटने के कगार पर है. एक बार फिर कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी में अपना खाता नहीं खोलती दिख रही है. इस चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट हासिल नहीं हुई है.