घर से लंच करके निकला मुरादाबाद का रेहान कुरैशी रोड पर चलते हुए गिरा और फिर उठा ही नहीं! ये वीडियो डराने वाली
UP News: मुरादाबाद के रेहना कुरैशी का निकाह 7 महीने पहले ही हुआ था. वह दिन का खाना खाने दुकान से अपने घर आता था. अब उसकी जिंदगी के आखिरी पलों की वीडियो सामने आई है. आखिर उसके साथ क्या हुआ? ये अभी तक रहस्य बना हुआ है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: कभी-कभी आपके-हमारे सामने ऐसी खबरें या वीडियो आती हैं, जो दिमाग सन्न करके रख देती हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आई है. यहां रेहान नाम का युवक दिन का खाना खाने अपने घर आया. उसने खाना खाया और फिर वह अपनी दुकान जाने के लिए निकल पड़ा. अपनी घर से दुकान के लिए निकला युवक फिर कभी अपने घर और दुकान जिंदा नहीं जा पाया. दरअसल रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिस तरह से उसकी मौत हुई है, उसने सभी को चौंका दिया है.









