क्लास में वीडियो चला चंपी करने वाली बुलंदशहर की ये मैडम वायरल हो गईं! इनका खतरनाक रूप तो बाद में देखने को मिला

मुकुल शर्मा

Bulandshahr Viral News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी स्कूल की क्लासरूम में बच्चों की पढ़ाई की जगह टीचर अपनी चंपी करते हुए और फिल्मी गाना सुनते हुए नजर आ रही है.

ADVERTISEMENT

Bulandshahr Viral News:
Bulandshahr Viral News
social share
google news

Bulandshahr Viral News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से सरकारी स्कूल की बदहाली का वीडियो सोशल मीडिया पर जानकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यहां एक सरकारी स्कूल की क्लासरूम में बच्चों को पढ़ाने की जगह टीचर अपनी चंपी करते हुए और फिल्मी गानों को सुनते हुए नजर आ रही है. यह पूरा वाकया किसी ने कैमरे में कैद करके शेयर कर दिया, जो अब भयंकर रूप से वायरल है. बताया गया कि यह वीडियो बुलंदशहर जिले के खुर्जा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मुंडाखेड़ा का है.

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला शिक्षिका क्लासरूम में कुर्सी पर बैठकर आराम फरमा रही है और अपने सिर की चंपी कर रही है. वहीं, स्पीकर पर फिल्मी गीत 'दीवाना हुआ बादल' गाना बज रहा है, जिससे क्लासरूम किसी म्यूजिक रूम की तरह लग रहा है. टीचर की इस हरकत को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह वही सरकारी स्कूल है, जहां बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात की जाती है? वीडियो में अन्य बच्चे भी नजर आ रहे हैं जो इस माहौल में न केवल पढ़ाई से वंचित हैं, बल्कि स्कूल अनुशासन का भी उल्लंघन होते देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

कब की है ये घटना?

यह घटना 19 जुलाई दोपहर के समय की है जब स्कूल में नियमित कक्षाएं चल रही थीं. लेकिन इस दौरान शिक्षिका ने क्लास को अपनी निजी सेवा का अड्डा बना डाला. न कोई पाठ्यक्रम, न कोई पढ़ाई सिर्फ टीचर का आराम और बच्चों चेहरों पर बस बेबसी.

महिला टीचर ने किसके साथ की मारपीट?

वहीं, जब एक छात्र के अभिभावक शिकायत करने स्कूल पहुंचे तो आरोपी शिक्षिका उनसे भिड़ती हुई नजर आई. इस दौरान महिला टीचर ने अभिभावकों संग हाथापाई के साथ-साथ गाली-गलौच भी की. इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

टीचर के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?

वहीं, इस मामले को लेकर बुलंदशहर के बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने आरोपी महिला शिक्षिका की मानसिक हालत सही न होने की बात कहकर उसके निलंबन की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: नशे में धुत लड़की और लखनऊ के होटल रूम में बिखरे कॉन्डम के पैकेट... पर स्टाफ दिवाकर यादव को क्यों मार डाला?

    follow whatsapp