होमगार्ड के लिए 44 हजार पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, महिलाओं को मिलेगा ये फायदा

Home Guard Recruitment: उत्तर प्रदेश में होमगार्ड की 44,000 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसमें महिलाओं के लिए 20% सीटें आरक्षित हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास और 18-45 साल के बीच होना चाहिए. भर्ती में लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और मेडिकल टेस्ट होंगे. नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होगा.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Home Guard Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.  उत्तर प्रदेश सरकार ने होमगार्ड की भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती में कुल 44 हजार पद होंगे, जिसमें पहले चरण में 22 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. खास बात यह है कि इस भर्ती में महिलाओं के लिए भी 20% सीटें आरक्षित रखी गई हैं. पुलिस भर्ती के साथ-साथ अब होमगार्ड भर्ती के लिए भी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. आगे खबर में जानिए क्या होगी इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया. 

प्रस्ताव पास होते ही जारी होगी नोटिफिकेशन

सूत्रों के अनुसार, इस भर्ती का प्रस्ताव कैबिनेट में पास होते ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पहले चरण में 22 हजार पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए शारीरिक परीक्षण और मेडिकल टेस्ट होगा.

कौन कर सकता है आवेदन?

होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा, 18 से 45 साल के बीच की आयु के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. ऐसे में अगर आप इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो आपको अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

यह भी पढ़ें...

भर्ती की प्रक्रिया

होमगार्ड भर्ती की प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवारों को दौड़ और फिर मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.यह प्रक्रिया पार करने के बाद ही चयन हो सकेगा.

पुलिस भर्ती भी जल्द ही आने वाली है

बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस विभाग में 28,138 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इसमें सब इंस्पेक्टर (SI), सिपाही, जेल वार्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर, रेडियो सहायक परिचालक, और लेखा एवं गोपनीय संवर्ग की भर्ती शामिल होगी. सभी भर्तियों का नोटिफिकेशन अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक जारी होने की संभावना है.

 

    follow whatsapp