लेटेस्ट न्यूज़

बहराइच में नहीं लगेगा सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर मेला, पहलगाम हमले का नाम लेकर प्रशासन ने ये वजह बताई

राम बरन चौधरी

UP News: सैयद सालार मसूद गाजी को गजनवी का भांजा बताया जाता है. दावा किया जाता है कि मंदिरों की लूट में इनका अहम रोल था. संभल में इनकी याद में लगने वाले नेजा मेले को भी प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी. अब बहराइच प्रशासन ने भी इनकी दरगाह पर लगने वाले मेले की परमिशन देने से मना कर दिया है.

ADVERTISEMENT

Bahraich, Bahraich News, Ghazi Saiyyad Salar Masud, Ghazi Saiyyad Salar Masud news, ghazi saiyyad salar masud dargah, dargah mela, up news, up viral news, बहराइच, सैयद सालार मसूद गाजी, बहराइच मेला, यूपी न्यूज
UP News
social share

UP News: सैयद सालार मसूद गाजी की बहराइच स्थित दरगाह पर हर साल लगने वाला जेठ मेला इस साल नहीं लगेगा. बता दें कि बहराइच प्रशासन ने मेले की अनुमति नहीं दी है और अनुमति को खारिज कर दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले और वक्फ बिल का हो रहे विरोध को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें...