फतेहपुर की लेडी कलक्टर IAS सी इंदुमति की कहानी जिन्हें देख दुकान पर ताला लगा भागने लगे दलाल!
IAS C. Indumati News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की डीएम सी. इंदुमति इन दिनों चर्चा के केंद्र में हैं. दरअसल, डीएम इंदुमति की चर्चा का विषय उनकी सख्त कार्यशैली है.
ADVERTISEMENT

Photo: IAS C. Indumati
IAS C. Indumati News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की डीएम सी. इंदुमति इन दिनों चर्चा के केंद्र में हैं. दरअसल, डीएम इंदुमति की चर्चा का विषय उनकी सख्त कार्यशैली है. बता दें कि शिकायत मिलने के बाद IAS सी. इंदुमति ने जब जिले के एआरटीओ ऑफिस पर छापा मारा तो हड़कंप मच गया. वहीं, डीएम को मौके पर देख वहां मौजूद दलाल अपनी दुकान पर ताला लगाकर मौके से भाग निकले, जिसकी खूब चर्चा है. इस दौरान डीएम ने एआरटीओ और पीटीओ को लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर कड़ी फटकार लगाई. डीएम इंदुमति के चर्चा में आने के चलते लोग उनके बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए उत्सुक हैं. ऐसे में यूपी Tak ने IAS इंदुमति से जुड़ीं कुछ अहम जानकारियां हासिल की हैं, जिन्हें आप आगे खबर में जान सकते हैं.









