मृतका की मां ने कहा- अपराधी पकड़ने के लिए भदोही पुलिस ने गाड़ी मांगी, बोली- गर्मी बहुत है
भदोही जिले के ऊंज थाना इलाके में 14 दिन पहले घर से शौच के लिए निकली किशोरी के गायब हो जाने के बाद अब उसका…
ADVERTISEMENT
भदोही जिले के ऊंज थाना इलाके में 14 दिन पहले घर से शौच के लिए निकली किशोरी के गायब हो जाने के बाद अब उसका शव कुएं में एक बोरे में बंद मिला है. मामले में मृतका के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है.
परिजनों का कहना है कि पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज नहीं किया बल्कि दो दिन बाद 16 मई को मामला दर्ज किया. परिजनों का आरोप है कि उन्हें गांव के ही लोगों पर बेटी के अपहरण का शक था. शक के आधार पर वे आरोपियों की गिरफ्तारी चाहते थे. इस पर गोपीगंज चौकी इंचार्ज ने परिजनों से किराए का वाहन मांगा.
पुलिस ने कहा- गर्मी बहुत है, गाड़ी दिला दो
परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने गांव के ही दो लोगों द्वारा बेटी के किडनैपिंग का शक जताया तो पुलिस ने कहा कि गर्मी बहुत है. किराए की गाड़ी दिलाओ. जब वाहन उपलब्ध कराया तो पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा, लेकिन उन्हें सबूत का अभाव होने की बात कह तुरंत छोड़ दिया. पुलिस ने मामले में तत्काल सक्रियता दिखाई होती तो उनकी बेटी की जान बच जाती. वहीं इस मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हमने चौकी पुलिस और महिल थाने में सूचना दी थी, लेकिन उन लोगों ने कहा कि सुबह आएंगे. पुलिस एक दिन बाद आई. हम लोगों ने कुछ लोगों पर शक जताया था और उनकी गिरफ्तारी की मांग की तो चौकी इंचार्ज ने कहा की दो हजार की किराए की गाड़ी करो तब हम जाकर उन लोगों को पकड़ेंगे क्योंकि गर्मी बहुत है. इसके बाद हमने किराए की गाड़ी की, चौकी इंचार्ज को दिया तब जाकर उन्होंने दो को पकड़ा, लेकिन बाद में यह कहकर कर छोड़ दिया कि आपके पास क्या सबूत है. दो दिन बाद हम थाने पर गए तब इसमें मामला दर्ज किया गया. हमारी लड़की का अपहरण करके उसकी हत्या की गई है.
मृतका किशोरी की मां गीता देवी
मामले में एसपी भदोही डॉ. अनिल कुमार का कहना है कि थाना ऊंज में एक 16 वर्षीय बच्ची का शव एक कुएं में बोरे में बंधा हुआ मिला है. शव को तत्काल प्रयास करते हुए शिनाख्त कराई गई. गोपीगंज थाना के निवासी के रूप में मृतका के परिजनों ने शव की शिनाख्त की है.
ADVERTISEMENT
डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि इस संबंध में मृतका के परिजन और पिता की तहरीर के आधार पर, दो संदिग्ध लोगों को नामजद किया है, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सूचना यह है कि मृतका घर से शौच के लिए निकली थी. उसके बाद परिजन जब ढूंढ नहीं पाए तो थाने को सूचित किया. उसके बाद मामला दर्जकर ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था. जिन लोगों को नामजद किया है पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
भदोही: घर से शौच के लिए निकली किशोरी, 14 दिन बाद कुंए में बोरे के भीतर मिला शव
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT