STF के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अफसर की पत्नी को यूपी में मिला खास पद, कौन हैं DK और ऋतु शाही?
सुल्तानपुर में एक लाख के इनामी डकैत मंगेश यादव का एनकाउंटर. STF के डिप्टी एसपी डीके शाही की पत्नी ऋतु शाही को महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है.
ADVERTISEMENT

सुल्तानपुर में भरत ज्वेलर्स शोरूम में दिनदहाड़े हुई डकैती के मामले में यूपी एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल की है. इस डकैती को अंजाम देने वाले एक लाख के इनामी डकैत मंगेश यादव का एनकाउंटर कर दिया गया है. इस मुठभेड़ में एसटीएफ की टीम के दो डिप्टी एसपी, डीके शाही और विमल सिंह ने अहम भूमिका निभाई. इस बीच, डीके शाही की पत्नी ऋतु शाही को उत्तर प्रदेश महिला आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है. साफ कर दें कि ऋतु शाही की नियुक्ति मंगेश यादव की एनकाउंटर से पहले हुई थी.









