यूपी में एक बीघा में कितना स्क्वायर फीट होता है? दूसरे राज्यों से कितना है फर्क, पूरा हिसाब जानिए
UP News : भारत में बड़ी आबादी शहर में रहता है. वहीं शहरी लोगों में स्क्वायर फीट का क्रेज कुछ ज्यादा ही देखने को मिलता है. अगर आप स्क्वायर फीट शब्द से अनजान हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह जमीन नापने का एक लोकप्रिया पैमाना है.
ADVERTISEMENT

Square Feet to bigha converter, how to convert Square Feet to bigha, how to convert Square Feet to bigha, ekad se beegha kaise nikalen, uttar pradesh, punjab, bengal, UP News
UP News : भारत में बड़ी आबादी शहर में रहता है. वहीं शहरी लोगों में स्क्वायर फीट का क्रेज कुछ ज्यादा ही देखने को मिलता है. अगर आप स्क्वायर फीट शब्द से अनजान हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह जमीन नापने का एक लोकप्रिया पैमाना है. स्क्वायर फीट का इस्तेमाल खासकर देश के शहरी क्षेत्रों में जैसे दिल्ली, नोएडा, मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ में बहुतायत मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है. जमीन की नाप लेने की तमाम इकाई होती हैं. स्क्वायर फीट के अलावा एकड़,बीघा, हेक्टेयर, गज, स्कॉवयर मीटर जैसी तमाम इकाइयों में जमीन को नापा जाता है. स्क्वायर फीट भारत में जमीन मापन की छोटी इकाई है.









