बांदा: चुनावी शर्त में अपनी बाइक हार जाने वाले शख्स से मिले अखिलेश, चेक सौंप दी ये हिदायत
यूपी के बांदा में विधानसभा चुनाव में सरकार बनने को लेकर दो दोस्तों में लगी शर्त का मामला समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव के…
ADVERTISEMENT

यूपी के बांदा में विधानसभा चुनाव में सरकार बनने को लेकर दो दोस्तों में लगी शर्त का मामला समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव के यहां पहुंच गया है.
बता दें कि शर्त में एसपी समर्थक की हार हुई थी, जिसके बाद उसे अपनी बाइक देनी पड़ी थी. अखिलेश ने यूपी तक की खबर को संज्ञान में लेते हुए इस समर्थक को लखनऊ बुलाया और उसे चेक के जरिए गाड़ी के नुकसान की भरपाई देते हुए कभी जीवन मे शर्त ने लगाने की हिदायत दी.
अखिलेश यादव से मिलने के बाद एसपी समर्थक अवधेश कुशवाहा खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं.
अवधेश कुशवाहा ने बताया, “हम दोनों मित्र एक जगह बैठे-बैठे शर्त लगाए थे कि एसपी सरकार बन जाएगी तो तुम्हारा टैम्पो मेरा, अगर बीजेपी की बनती है तो मेरी बाइक तुम्हारी. बाकायदा सबूत के तौर पर 100 रुपये स्टाम्प में लिखा-पढ़ी भी हुई.” अवधेश कुशवाहा ने बृजकिशोर नामक शख्स से चुनावी शर्त लगाई थी.
अखिलेश यादव से मिलने के बाद अवधेश कुशवाहा ने यूपी तक को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा, “मैं उस गाड़ी से बिजली का सामान गांवों में जाकर बेचता था लेकिन शर्त में बाइक देनी पड़ी. आज एसपी अध्यक्ष ने मुझे गाड़ी से ज्यादा का चेक दिया है और फटकार लगाते हुए दोबारा शर्त न लगाने की बात कही. अब मैं गाड़ी खरीदकर अपना धंधा दोबारा शुरू करूंगा.”
यह भी पढ़ें...
पूरा मामला पढ़ने नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
बांदा: दो दोस्तों ने SP-BJP की जीत पर लगाई ऑटो-बाइक की शर्त, हारने वाले ने दे दी अपनी गाड़ी