लेटेस्ट न्यूज़

शादी के 3 दिन में ही राजा की इस कोशिश पर सोनम रघुवंशी का मूड हुआ ऑफ फिर रची साजिश

यूपी तक

Sonam Raghuvanshi Latest Updates: सोनम रघुवंशी पर आरोप है कि उसने मेघालय में हनीमून के दौरान ही अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर अपने पति राजा को मार डाला. इस केस ने पूरे देश को हिला दिया है. जानिए अब सोनम को लेकर क्या बड़ा खुलासा हुआ है?

ADVERTISEMENT

Raja Raghuvanshi Murder, Sonam Raghuvanshi Accused, Indore Couple Case, Honeymoon Murder Case, Raj Kushwaha, UP Police, UP News, Ghazipur Varanasi Road, Poor Planner Sonam, Wife Murdered Husband, Ghazipur UP, सोनम रघुवंशी केस
UP News (सोनम रघुवंशी और पति राजा रघुवंशी)
social share

UP News: मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी केस ने पूरे देश को चौंका दिया है. आरोप है कि सोनम ने ही हनीमून के दौरान अपने पति राजा की हत्या कर डाली. आरोप है कि इस हत्याकांड में सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाहा भी शामिल था. साथ में भाड़े के हत्यारे भी इस मर्डर में शामिल थे. आपको ये भी बता दें कि राज कुशवाहा सोनम के पिता की फैक्ट्री में नौकर था. उसी दौरान सोनम और राज का अफेयर शुरू हो गया था और दोनों में संबंध बन गए थे. अब पुलिस के हाथ सोनम और उसके प्रेमी राज की चैट लगी हैं. इस चैट ने भी पुलिस को चौंका दिया है.

यह भी पढ़ें...