नेहा सिंह राठौर पर पहलगाम को लेकर अयोध्या में केस कराने की चाहत रखने वालों को झटका, कोर्ट ने ये फैसला सुनाया
पहलगाम हमले को लेकर बयान देकर विवादों में आई नेहा सिंह राठौर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि अयोध्या कोर्ट से नेहा सिंह राठौर को राहत मिली है.
ADVERTISEMENT

UP News: पहलगाम हमले को लेकर बयान देकर विवादों में आई नेहा सिंह राठौर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि अयोध्या कोर्ट से नेहा सिंह राठौर को राहत मिली है. दरअसल नेहा के खिलाफ अयोध्या कोर्ट में परिवाद दाखिल करने की मांग की गई थी. इसी के साथ नेहा के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करने की भी मांग की गई थी. मगर इस मांग को कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
लखनऊ कोर्ट में होगी सुनवाई
बता दें कि नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ कोर्ट में देशद्रोह का मामला अभी भी लंबित है. इस मामले की अगली सुनवाई 12 मई के दिन होगी. अयोध्या कोर्ट से तो नेहा सिंह राठौर को राहत मिली है. मगर लखनऊ कोर्ट में नेहा का मामला अभी फंसा हुआ है. यहां उन्हें अपना पक्ष रखना है.
बता दें कि नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम हमले को लेकर वीडियो बनाई थी और बयान दिया था, जिसपर विवाद हो गया था. उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर सरकार पर सवाल उठाए थे. उनकी वीडियो पाकिस्तान में खूब वायरल हुई थी. इसके बाद विवाद हो गया था और नेहा के खिलाफ केस दर्ज भी करवाया गया था. आपको ये भी बता दें कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक पर भी नेहा का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, एक चुटकी सिंदूर की ताक़त देख ली आतंकवादियों..!
यह भी पढ़ें...
ऑपरेशन सिंदूर’ नाम क्यों पड़ा?
इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम इसलिए दिया गया क्योंकि यह उन महिलाओं के सिंदूर का बदला है, जिनके माथे से उनके सुहाग का नाम मिटा दिया गया. यह नाम उन आंसुओं की पहचान है, जो 15 दिन से बिना रुके बह रहे थे. यह एक श्रद्धांजलि है उन 26 बेकसूरों को, जिनकी जान सिर्फ इसलिए ली गई क्योंकि वे भारतीय थे. भारत ने साफ कर दिया है कि हर आंसू का जवाब होगा और कोई भी बलिदान बेकार नहीं जाएगा.