लेटेस्ट न्यूज़

शामली: 2 फीट 3 इंच के अजीम मंसूरी की PM मोदी, CM योगी से गुहार- जल्दी से करा दो मेरी शादी

शरद मलिक

शामली के कैराना में एक अजीब वाकया देखने को मिला है. यहां के रहने वाले 2 फीट 3 इंच के अजीम मंसूरी अचानक हाथों में…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

शामली के कैराना में एक अजीब वाकया देखने को मिला है. यहां के रहने वाले 2 फीट 3 इंच के अजीम मंसूरी अचानक हाथों में पोस्टर लिए कैराना कोतवाली पहुंच गए. वहां उन्होंने एसएचओ से कहा कि प्लीज मेरी शादी करवा दो, ले लो मेरी दुआ, मेरे घरवाले मेरी शादी करने से इंकार कर रहे हैं और कह रहे हैं मकान बन जाने दो तब करेंगे तीनों भाइयों की शादी. अजीम मंसूरी ने एसएचओ कैराना से फरियाद लगाई है कि मेरे मेरे दादा के सामने मेरी शादी हो जाए तो मैं चैन की नींद सो सकूंगा.

यह भी पढ़ें...