मां शाकंभरी देवी परिक्षेत्र में आए जल सैलाब में बहे 4 लोग, एक की मौत, देखें भयावह तस्वीर
सहारनपुर के मां शाकंभरी देवी परिक्षेत्र में अचानक आए जल सैलाब में श्रद्धालुओं की एक गाड़ी बह गई. हादसे के दौरान गाड़ी में 3 महिलाएं…
ADVERTISEMENT
सहारनपुर के मां शाकंभरी देवी परिक्षेत्र में अचानक आए जल सैलाब में श्रद्धालुओं की एक गाड़ी बह गई.
हादसे के दौरान गाड़ी में 3 महिलाएं और एक ड्राइवर मौजूद था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि मां शाकंभरी देवी परिसर में स्थित शंकराचार्य आश्रम के लोगों ने बड़ी मुश्किल से 2 महिलाओं और ड्राइवर को बचा लिया.
मगर हादसे में एक महिला की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
बता दें कि ये सभी श्रद्धालु सहारनपुर से मां शाकंभरी देवी दर्शन के लिए गए थे. सभी ने पहले बाबा भूरादेव के दर्शन किए, जिसका CCTV फुटेज भी मौजूद है.
इसके बाद जैसे ही ये लोग माता के भवन की तरफ निकले, तो कुछ दूर जाकर आचानक तेज गति से आए जल सैलाब में इनकी गाड़ी बह गई और ये हादसा हो गया.
ADVERTISEMENT
तहसीलदार का कहना है कि स्थानीय दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर की तरफ जाने से मना भी किया था, लेकिन वे नहीं मानें.
ADVERTISEMENT