सिद्धार्थनगर के रामचरन प्रजापति को शादी के 20 साल और 4 बच्चे होने के बाद मिला पत्नी से गजब धोखा, ये मामला सिर घुमा देगा

अनिल तिवारी

UP News: सिद्धार्थनगर में 40 साल की जानकारी देवी की कहानी खूब चर्चाओं में हैं. 4 बच्चों की मां इस महिला ने अपने से 16 साल छोटे प्रेमी युवक को दिल दे लिया.

ADVERTISEMENT

up news, up viral news, up latest news, Siddharthnagar, Siddharthnagar News, Siddharthnagar viral news,   सिद्धार्थनगर, सिद्धार्थनगर न्यूज, सिद्धार्थनगर वायरल न्यूज, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज, पति-पत्नी
up news
social share
google news

UP News: 20 साल पहले यूपी के सिद्धार्थनगर के रहने वाले रामचरन प्रजापति की शादी जानकी देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों के 4 बच्चे हुए. रुपये कमाने के लिए रामचरन मुंबई चले गए. मगर उनके पीठ पीछे उनके घर में अलग ही खिचड़ी पकनी शुरू हो गई.

दरअसल उनके घर में पास के गांव का रहने वाला सोनू उर्फ परशुराम आने लगा. जानकी देवी और परशुराम के बीच बातचीत होने लगी. युवक महिला से करीब 16 साल छोटा था.

दोनों के बीच रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदलने लगा और अब ये प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि महिला अपने पति को धोखा देने पर उतारू हो गई और अपने चारों बच्चों को भी भूल गई. बता दें कि महिला की उम्र 40 साल है और उसके प्रेमी की उम्र 24 साल है.

यह भी पढ़ें...

पति को मिला गजब धोखा

दरअसल महिला और युवक के बीच प्रेम संबंध बन गए. ये बात मुंबई में बैठे पति को पता चली तो वह फौरन गांव वापस आ गया. उसने पत्नी को रोकने की कोशिश की. मगर इस वजह से घर में विवाद रहने लगा. करीब 1 साल पहले पत्नी प्रेमी के साथ चली भी गई. मगर कुछ महीने बाद वापस आ गई और माफी मांगने लगी. पति ने माफ करके, उसे फिर घर में रख लिया. 

मगर अब महिला एक बार फिर प्रेमी के साथ चली गई. इस बार पति को लगा कि ऐसा ना हो कि पत्नी उसे ही निपटा दें. ऐसे में इस बार वह पुलिस के पास पहुंचा और वहां समझौता हो गया. दरअसल महिला ने पहले ही प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी. ऐसे में पति ने उसे उसके प्रेमी के साथ भेज दिया. 

इस दौरान पत्नी ने साफ कहा कि अब उसे अपने बच्चों की याद नहीं आती. ऐसे में अब चारों बच्चे पति के साथ ही रहेंगे.

पति को लगने लगा था डर

बता दें कि पति को डर लगने लगा था कि कहीं उसकी पत्नी उसे कुछ खिला नहीं दे. ऐसे में इस बार उसने प्रेमी के साथ ही पत्नी को जाने दिया. अब पति के साथ उसके 4 बच्चे रहेंगे. आपको ये भी बता दें कि महिला की सबसे बड़ी बेटी 18 साल की है और सबसे छोटा बेटा 8 साल का है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp