लेटेस्ट न्यूज़

महोबा की प्रियंका ने रात 11 बजे किया अपने भाइयों को फोन और पति को लेकर ये बोला, फिर उसके साथ हुआ कांड

नाहिद अंसारी

UP News: प्रियंका ने घटना वाले दिन रात 11 बजे अपने भाइयों को फोन किया था. इस दौरान उसने पति-सास पर गंभीर आरोप लगाए थे. कुछ ही घंटों में प्रियंका के परिवार को सूचना मिली की उनकी बहन की हालत खराब है. ससुराल आकर देखा तो वह मर चुकी थी.

ADVERTISEMENT

Mahoba, Mahoba news, Mahoba police, Mahoba crime, Mahoba crime news, up news, up police, up viral news, महोबा, महोबा न्यूज, महोबा वायरल न्यूज, महोबा पुलिस, यूपी न्यूज
Mahoba news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के महोबा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 23 साल की विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला है. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उनकी बेटी को प्रताड़ित किया गया है. मृतका का नाम प्रियंका है और उसका विवाह साल 2022 में ही हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि मृतका प्रियंका का घटना वाले दिन की रात करीब 11 बजे अपने पापा-भाइयों के पास फोन भी आया था, जिसमें उसने पति-सास और नंद पर गंभीर आरोप लगाए थे. कुछ ही देर बाद प्रियंका की मौत की खबर आ गई.

आखिरी फोन कॉल में पति को लेकर ये बोला था

महोबा जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र के सौरा गांव में 23 वर्षीय विवाहिता प्रियंका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. कुलपहाड़ निवाड़ी रामनरेश विश्वकर्मा की पुत्री प्रियंका की शादी साल 2022 में सौरा गांव निवासी सुनील विश्वकर्मा के साथ हुई थी. मगर अब युवती अपने ससुराल में मृत मिली है.

यह भी पढ़ें...

मृतका के भाई मिलन और भरत विश्वकर्मा ने बताया, बीती रात करीब 11 बजे प्रियंका का फोन आया था. उसने रोते हुए कहा कि पति, सास और नंद उसे प्रताड़ित कर रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं. करीब एक घंटे तक बहन ने परिजनों से फोन पर बातचीत की और सुबह उसे लेने की गुहार लगाई, लेकिन रात करीब 3 बजे परिजनों को सूचना मिली कि प्रियंका की तबीयत गंभीर है. जब परिजन ससुराल पहुंचे, तो प्रियंका को फांसी के फंदे से उतार लिया गया था.

गले और हाथ पर चोट के निशान

मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि प्रियंका के गले और हाथ पर कई चोट के निशान थे, जो हत्या की ओर इशारा करते हैं. वहीं, ससुराल पक्ष मामले को आत्महत्या बता रहा है. इस घटना से प्रियंका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने ये बताया

इस मामले को लेकर सीओ रविकांत गौड़ ने बताया, मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारण सामने आएंगे.

    follow whatsapp