PCS अफसर ज्योति मौर्य के मामले में खुलकर बोलीं अनामिका अंबर, पति-पत्नियों को दी ये सलाह

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पूरे विवाद पर आम लोग से लेकर अपने-अपने क्षेत्र के दिग्गज लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब ‘यूपी में बाबा’ गाने वालीं कवयित्री अनामिका अंबर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे व्यक्ति का कद ऊंचा होता जाता है, उसकी समाज को लेकर जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि ये व्यक्तिगत बात थी, सब जगह वायरल नहीं होनी चाहिए थी.

कवयित्री अनामिका अंबर ने कहा, “अफवाहों के पंख होते हैं और तथ्यों के पांव होते हैं. अफवाह पंखों की तरह फैलती है और तथ्यों के पैर होते हैं और वे रेंग-रेंग के चलते हैं. जब तक दोनों पक्षों की बातें सामने आएंगी तब तक अफवाह काफी फैल चुकी होगी. ऐसे में उनकी निजी जिम्मेदारी थी. अपनी इस बात को सही समय पर सही ढंग से लोगों तक लाया जाए. ऐसा नहीं है कि एक पत्नी हत्या कर दी, तो सभी पत्नियां हत्या करती हैं.”

कवयित्री ने कहा कि अगर एक पत्नी चोरी करती है तो ऐसा नहीं कि सभी पत्नियां चोरी करेंगी. उन्होंने कहा कि सच सामने आएगा. घर-घर की कहानी अलग होती है.

कवयित्री अनामिका अंबर ने कहा कि वह पतियों से कहना चाहती हैं कि एक पत्नी ने ऐसा किया था, सभी पत्नियां ऐसा नहीं करेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि वह पत्नियों से कहना चाहती हैं कि अपनी संस्कृति के साथ रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई व्यक्तिगत मामला, व्यक्तिगत रूप से ही सुलझाना चाहिए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कवयित्री ने कहा कि जब तक तथ्यों की पूरी जानकारी नहीं हो, उसे सोशल मीडिया पर वायरल नहीं होना चाहिए. सोशल मीडिया पर सही तथ्य जाने चाहिए.

दोनों के बीच कहां से शुरू हुआ विवाद?

यूपी के प्रयागराज में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर आलोक मौर्य कार्यरत हैं. आलोक मौर्य की पत्नी ज्योति मौर्य वर्तमान में बरेली के शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. आलोक मौर्या के मुताबिक, साल 2010 में उसकी शादी वाराणसी की रहने वाली ज्योति मौर्या के साथ से हुई थी. साल 2015 में ज्योति मौर्या ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था.

ऐसे बढ़ीं दोनों के बीच दूरियां

पति आलोक मौर्या का आरोप है कि साल 2020 में उसकी पत्नी होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के संपर्क में आई और फिर मुझसे दूर होती चली गई. आलोक मौर्या ने आरोप लगाया कि पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या का प्रेमी मनीष दुबे गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात है. आलोक मौर्या के अनुसार, मनीष दुबे के साथ उसकी पत्नी ज्योति मौर्य का अवैध रिश्ता है.

पति ने लगाया रिश्ते में धोखा देने का आरोप

आलोक ने अपनी पत्नी ज्योति पर रिश्ते में धोखा देने का आरोप लगाया है. पति आलोक का आरोप है कि शादी के बाद उसने ज्योति को पढ़ाने में काफी पैसा खर्च किया. जब ज्योति यूपीपीएससी में चयनित होकर अधिकारी बन गई तो उसने धोखा दे दिया.

ADVERTISEMENT

दोनों ने दर्ज कराए एक-दूसरे के खिलाफ केस

पिछले दिनों आलोक मौर्य मीडिया के सामने आए और आरोप लगाया कि ज्योति ने अपने प्रेमी मनीष दुबे के साथ मिलकर उसके हत्या की साजिश रची है. पति ने धूमनगंज थाने के अलावा होमगार्ड मुख्यालय में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है. आलोक ने अपनी शिकायत में कुछ व्हाट्सएप चैट का भी जिक्र किया है. हालांकि, ज्योति ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.

वहीं, ज्योति ने पति आलोक मौर्य और उनके परिवार पर दहेज मांगने का आरोप लगाकर प्रयागराज में मुकदमा दर्ज कराया है. ज्योति ने आरोप लगाया है कि आलोक ने उनसे 50 लाख रुपये और घर की मांग की. एसडीएम ज्योति मौर्य ने अब आलोक मौर्य से तलाक मांगा है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT