लेटेस्ट न्यूज़

100 व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल, हिंसा से पहले 3 कॉल…संभल हिंसा पर SIT के इन सवालों पर अटके सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क

यूपी तक

संभल हिंसा को लेकर एसआईटी टीम ने संभल सपा सांसद सांसद जियाउर्रहमान बर्क से पूछताछ की है. ये पूछताछ काफी लंबी चली है. जानिए इस दौरान अंदर क्या-क्या हुआ?

ADVERTISEMENT

Sambhal, Sambhal violence, Ziaur Rahman Bark, Jama Masjid survey, WhatsApp groups, Samajwadi Party, Sambhal case, UP Police, संभल, संभल हिंसा, सपा सांसद, जियाउर्रहमान बर्क, एसआईटी, यूपी हिंसा, जामा मस्जिद सर्वे, हिंसा आरोपी, व्हाट्सएप ग्रुप
संभल सांसद जियाउर्रहमान (फाइल फोटो)
social share

UP News: संभल हिंसा मामले में आज संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क से एसआईटी टीम ने पूछताछ की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संभल सांसद SIT के कई सवालों पर जवाब देने में अटके हैं. संभल हिंसा की जांच में सामने आया था कि हिंसा से एक दिन पहले जामा मस्जिद सदर और संभल सांसद के बीच 3 बार बातचीत हुई थी. पुलिस ने जामा मस्जिद सदर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. एसआईटी की टीम जानना चाहती थी कि सांसद और मस्जिद सदर जफर के बीच क्या-क्या बात हुई थी?

यह भी पढ़ें...