एनसीआरबी के आंकड़ों पर यूपी सरकार ने कहा- जीरो टॉलरेंस की नीति से हासिल हुई ये कामयाबी
उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि महिलाओं से संबंधित अपराधों और साइबर अपराधों से जुड़े मुकदमों में सजा दिलाने के मामले में यह…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि महिलाओं से संबंधित अपराधों और साइबर अपराधों से जुड़े मुकदमों में सजा दिलाने के मामले में यह राज्य राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों में अव्वल रहा है. राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट, डकैती, महिलाओं के प्रति अपराध, बलात्कार तथा बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों की दर अन्य राज्यों के मुकाबले कम है.









