अनमैरिड कपल को नो एंट्री और मैरिड को एंट्री…OYO ने रूम देने की नीति बदली, इन शहरों में लागू नियम

यूपी तक

UP News: ओयो ने बड़ा ऐलान किया है, जो काफी चर्चाओं में बना हुआ है. दरअसल होटलों के लिए ओयो ने नई चेक-इन नीति लागू की है. अब से ओयो में अविवाहित जोड़ों को चेक-इन नहीं दिया जाएगा.

ADVERTISEMENT

OYO, OYO Rooms,  Oyo new rule, unmarried couple ban in oyo, Rule Change Of Oyo, Oyo Guidelines, Unmarried Couple Oyo Rule, Married Couple
OYO, OYO Rooms, Oyo new rule, unmarried couple ban in oyo, Rule Change Of Oyo, Oyo Guidelines, Unmarried Couple Oyo Rule, Married Couple
social share
google news

UP News: ओयो ने बड़ा ऐलान किया है, जो काफी चर्चाओं में बना हुआ है. दरअसल होटलों के लिए ओयो ने नई चेक-इन नीति लागू की है. अब से ओयो में अविवाहित जोड़ों को चेक-इन नहीं दिया जाएगा. इसका मतलब साफ है कि अब से ओयो में अविवाहित जोड़े कमरा नहीं ले सकेंगे.

यात्रा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ओयो ने मेरठ से इस नई नीति की शुरुआत की है. इस नए फैसले के बाद से अब ओयो में सिर्फ पति-पत्नी ही होटल कमरा ले सकेंगे.

देना होगा शादी का प्रमाण

मिली जानकारी के मुताबिक, संशोधित नीति के तहत, सभी जोड़ों को ‘चेक-इन’ के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देने के लिए कहा जाएगा. इसमें ऑनलाइन की गई बुकिंग भी शामिल है.

यह भी पढ़ें...

कंपनी ने कहा कि ओयो ने अपने भागीदार होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने विवेक के आधार पर अविवाहित जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है.

ओयो ने मेरठ में अपने भागीदार होटलों को तत्काल प्रभाव से ऐसा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. नीति में हुए बदलाव से परिचित लोगों ने कहा कि जमीनी प्रतिक्रिया के आधार पर, कंपनी इसे और शहरों में विस्तारित कर सकती है.

अभी मेरठ में शुरू हुई ये नीति 

ओयो की तरफ से कहा गया, ओयो को पहले भी विशेष रूप से मेरठ में सामाजिक समूहों से इस मुद्दे को हल करने के लिए प्रतिक्रिया मिली थी. इसके अलावा, कुछ दूसरे शहरों के निवासियों ने भी अविवाहित जोड़ों को ओयो होटलों में चेक-इन करने की अनुमति न देने की मांग की है.

क्या बोले कंपनी अधिकारी?

इस पूरे मामले पर ओयो उत्तर भारत के क्षेत्र प्रमुख पावस शर्मा ने बताया, ओयो सुरक्षित और जिम्मेदार आतिथ्य प्रथाओं को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. हम व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं, लेकिन साथ ही हम इन बाजारों में कानून प्रवर्तन और नागरिक समाज समूहों की बात सुनने और उनके साथ काम करने की अपनी जिम्मेदारी को भी पहचानते हैं. कंपनी समय-समय पर इस नीति और इसके प्रभाव की समीक्षा करती रहेगी.

    follow whatsapp