गाजीपुर जेल से मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर को अब यहां किया गया ट्रांसफर, सुबह 5 बजे वज्र वाहन से ले जाया गया
Umar Ansari News: मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर को गाजीपुर जेल से ट्रांसफर कर दिया है. उन्हें अब कासगंज जेल में शिफ्ट किया गया है.
ADVERTISEMENT

Umar Ansari News: गाजीपुर जिला जेल से माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को कासगंज जेल शिफ्ट कर दिया गया है. शनिवार सुबह पांच बजे उमर अंसारी को भारी सुरक्षा में वज्र वाहन से गाजीपुर से कासगंज जेल के लिए रवाना किया गया. इसका आदेश लखनऊ शासन से जारी हुआ था. आरोप है कि उमर अंसारी ने अपनी मां अफ्शां अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर करके कोर्ट में दस्तावेज पेश किए थे. अफ्शां अंसारी मुख्तार अंसारी की पत्नी हैं और फरार चल रही हैं. उमर अंसारी को एक महीने पहले लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था. 21 अगस्त को कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
बता दें कि इससे पहले मुख्तार का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी भी कासगंज जेल में रह चुका है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से 21 मार्च को जमानत मिलने के बाद कासगंज जेल से अब्बास अंसारी की रिहाई हुई थी. अब उमर अंसारी को कासगंज जेल में ही रहना पड़ेगा और नियति देखिए 21 अगस्त को उमर की जमानत याचिका गाजीपुर कोर्ट से खारिज हुई और 22 को शासन ने जेल बदलने का आदेश कर दिया. 23 अगस्त को वज्र वाहन से तड़के सुबह ही उमर को उसी कासगंज जेल में भेज दिया गया.
21 अगस्त को एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने बताया था कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दस करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया था. इस मामले में मुख्तार की पत्नी अफ्शां अंसारी की ओर से संपत्ति को छुड़ाने के लिए अपील दाखिल की गई थी. जिसमें वकील लियाकत अली के माध्यम से अदालत को गुमराह करने की नीयत से फर्जी हस्ताक्षर करके उमर द्वारा कागजात प्रस्तुत किए गए थे. जिसपर विधि विज्ञान प्रयोगशाला के जानकारों ने भी उक्त हस्ताक्षर को फर्जी प्रमाणित किया है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: बिजनौर में पति जा रहा था संबंध बनाने, पत्नी ने प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से किया वार, 7 टांके लगे