यूपी PCS के 250 पदों के लिए 6 लाख से अधिक आवेदन, 12 जून की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2022 की प्रारंभिक परीक्षा 12 जून को आयोजित होगी. इसके लिए आयोग ने प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2022 की प्रारंभिक परीक्षा 12 जून को आयोजित होगी. इसके लिए आयोग ने प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया है. आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने विज्ञप्ति जारी कर साफ कहा है की अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले एंट्री दी जाएगी और परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले केंद्रों के गेट बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद किसी भी अभ्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. यह परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी.









