यूपी सरकार के वृक्षारोपण अभियान में 1 दिन में लगे 30 करोड़ पौधे, इस टेक्नोलॉजी से रहेगी नजर
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार बड़े कदम उठा रहे हैं. बीते 6 सालों में सीएम…
ADVERTISEMENT
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार बड़े कदम उठा रहे हैं. बीते 6 सालों में सीएम योगी के आदेशों पर उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया है. वृक्षारोपण अभियान योगी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा को ध्यान में रखते हुए आज यानी शनिवार को प्रदेश में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण महाअभियान 2023 चलाया गया. इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मथुरा में तो वहीं सीएम योगी ने बिजनौर और मुजफ्फरनगर में गंगा किनारे पौधरोपण करके इस महाभियान का शुभारंभ किया.
मंत्रियों ने भी किया पौधरोपण
बता दें कि इस दौरान प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों ने भी अलग-अलग जिलों में पौधे लगाए और इस अभियान में भाग लिया. मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम यानी आज शाम पांच बजे तक प्रदेश में 30,21,51,570 पौधे रोपित किए गए हैं. बता दें कि योगी सरकार ने इस अभियान के जरिए प्रदेश में 30 करोड़ से 21 लाख से भी पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था. इस अभियान की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सरकार अपने लक्ष्य से अधिक पौधरोपण करने में कामयाब रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री बोले- ये है पौधरोपण लोकपर्व
वृक्षारोपण महाअभियान 2023 को मिली सफलता के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये पौधरोपण का लोकपर्व है. उन्होंने आगे कहा कि प्रकृति के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उत्तर प्रदेश में आज एक दिन में 30 करोड़ से अधिक पौधरोपण का कीर्तिमान बनाया गया है. सीएम योगी ने कहा, “माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः’ के भाव को आत्मसात कर सभी 18 मंडलों और 75 जनपदों में अपूर्व उत्साह-उमंग-उल्लास के साथ जन-जन ने इस पुनीत कार्य में सहभाग किया है. आज का यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को ‘स्वच्छ-समृद्ध-हरित’ परिवेश प्रदान करने में सहायक होगा.”
माँ गंगा की पुण्य धार से सिंचित जनपद मुजफ्फरनगर स्थित शुक्रतीर्थ स्थान पर आज ‘वृक्षारोपण जन अभियान-2023’ के अवसर पर पौधरोपण किया।
वृक्ष केवल वृक्ष नहीं, विरासत भी हैं।
अपनी विरासत के सम्मान के लिए, मानवता के कल्याण के लिए आप भी पौधे लगाएं-पौधे बचाएं! pic.twitter.com/RyVGpWC484
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 22, 2023
ADVERTISEMENT
इन मंत्रियों ने यहां-यहां किया पौधरोपण
शनिवार को हुए पौधरोपण कार्यक्रम में योगी सरकार के मंत्रियों ने भी अलग-अलग जिलों में इस अभियान में हिस्सा लिया और पौधरोपण किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज और कौशांबी में रहे तो वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रायबरेली और बाराबंकी में रहकर इस अभियान में भाग लिया.
इसी के साथ काबीना मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और वन-पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना बिजनौर और मुजफ्फरनगर में रहे. इसी के साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य समेत हर मंत्री ने इस अभियान में हिस्सा लिया.
ADVERTISEMENT
हरीतिमा अमृत वन ऐप 3.1 पर मिलेगा रियल टाइम अपडेट
बता दें कि इस दौरान वन भूमि, रक्षा, रेलवे की भूमि, ग्राम पंचायत एवं सामुदायिक भूमि, एक्सप्रेस वे, सड़क, नहर, रेल पटरी के किनारे, विकास प्रधिकरण, औद्योगिक परिसर, चिकित्सा संस्थान, शिक्षण संस्थान की भूमि, अन्य राजकीय भूमि, कृषकों की निजी भूमि पर इस अभियान के माध्यम से पौधरोपण किया गया.
सबसे अहम बात ये है कि अभियान को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए योगी सरकार ने एंड्रॉयड आधारित हरीतिमा अमृत वन मोबाइल एप वर्जन 3.1 विकसित किया है. मुख्यमंत्री का साफ निर्देश है कि पिछली सरकारों की तरह पौधरोपण अभियान केवल कागजी खानापूर्ति तक सीमित ना रहे, बल्कि इसको लेकर पूरी पारदर्शिता और पौधों की प्रभावी मॉनीटरिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए. यही कारण रहा कि इस साल पौधों की जियो टैगिंग की भी व्यवस्था की गई है. इसी के साथ वन विभाग ने भी टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग किया है.
ADVERTISEMENT