3 महीने पहले शादी और अब पुलिस गिरफ्त में खड़ी रीना! झांसी की इस दुल्हन ने ऐसा क्या किया कि जिंदगी बदल गई?
UP News: झांसी की रीना की शादी 3 महीने पहले हुई थी. मगर उसने जो कांड किया, उसकी वजह से वह जेल पहुंच गई.
ADVERTISEMENT

UP News: ऊपर दिए गए फोटो में दिख रही युवती की जिंदगी शादी के 3 महीने बाद पूरी तरह से बदल गई. 3 महीने पहले वह जयमाल पहना रही थी और अब 3 महीने बाद वह जेल जा रही है और पुलिस गिरफ्त में खड़ी है. आखिर क्या कांड कर दिया इसने?
झांसी की रीना ने गजब कांड किया
झांसी जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत नई बस्ती में रहने वाले नवल किशोर के दो बेटे बालचन्द्र और यशवंत है. नवल किशोर ने 3 माह पहले अपने छोटे बेटे यशवंत की शादी पूंछ थाना क्षेत्र अमरौख में रहने वाली रीना के साथ की थी.
1 जून की रात रीना ने अपने पति यशवंत और जेठ बालचन्द्र को नशीला पदार्थ दे दिया, जिससे दोनों बेहोश हो गए. शादी के बाद रीना जिस तरह से घर में रही, उसे देख कभी किसी को भी उसपर शक नहीं हुआ. पति और जेठ उसपर पूरा विश्वास करने लगे, जिसका उसने फायदा उठाया.
यह भी पढ़ें...
पति और जेठ को बेहोश करने के बाद रीना ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और 50 हजार रुपए लिए और भाग निकली.
प्रेमी के साथ जिंदगी जीना चाहती थी रीना
दरअसल शादी से पहले ही रीना का एक प्रेमी था, जिसका नाम रिंकू है. रीना उसके साथ ही भाग निकली. पीड़ित परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर रीना और उसके प्रेमी रिंकू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरु कर दी. अब पुलिस ने रीना और उसके प्रेमी रिंकू को पकड़ लिया है और गिरफ्तार भी कर लिया है. उनके पास से चोरी किए गए जेवरात और 3 हजार रुपये भी मिले हैं.
पूछताछ में क्या बताया?
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में दोनों ने बताया है कि वह यानी रीना और रिंकू एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों के बीच पहले से ही संबंध हैं. घटना के बाद दोनों भागकर गुजरात के सूरत चले गए थे. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया, घर से 5 लाख के जेवर गायब हुए थे. महिला के परिजनों का कहना था कि ससुराल वालों ने उसे मार डाला. ससुराल वालों का कहना था कि वह प्रेमी के साथ भाग गई. जांच में दोनों की लोकेशन सूरत मिली और दोनों को पकड़ लिया गया.