गैस मिस्त्री आरिफ ने हिंदू लड़की की जिंदगी की बर्बाद, फिर उसके फोन से मिले 150 युवतियों के फोटो, और क्या मिला

संजीव शर्मा

UP Crime News: बिजनौर के चांदपुर कस्बे में रहने वाले आरिफ अंसारी नामक गैस मिस्त्री पर संगीन आरोप लगे हैं. आरिफ अंसारी पर आरोप है कि उसने एक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाकर न केवल उसके साथ रेप किया, बल्कि धर्म परिवर्तन कराकर उसे दुबई ले जाने की साजिश भी रची.

ADVERTISEMENT

Arif Ansari
Arif Ansari
social share
google news

Bijnor Crime News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में जो वारदात घटी है, उसे जान हर कोई हैरान है. यहां के चांदपुर कस्बे में रहने वाले आरिफ अंसारी नामक गैस मिस्त्री पर संगीन आरोप लगे हैं. आरिफ अंसारी पर आरोप है कि उसने एक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाकर न केवल उसके साथ रेप किया, बल्कि धर्म परिवर्तन कराकर उसे दुबई ले जाने की साजिश भी रची. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पासपोर्ट जांच के सिलसिले में पुलिस लड़की के घर पहुंची थी. पुलिस ने आरिफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी आरिफ अंसारी घर-घर जाकर गैस के चूल्हे ठीक करता था. इसी दौरान उसने एक डीएलएड छात्रा का मोबाइल नंबर हासिल किया. आरिफ ने फिर लगातार फोन कर छात्रा से नजदीकियां बढ़ा लीं. एक दिन वह अपनी कार से छात्रा का पीछा करते हुए उसे जबरन कार में बैठाकर एक सुनसान जगह ले गया. आरोप है कि वहां उसने कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर छात्रा को पिलाया और नशे की हालत में उसके साथ रेप किया. उसने इस दौरान वीडियो और फोटो भी बनाए, जिनके जरिए बाद में ब्लैकमेल करता रहा.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में फर्जी दूतावास चलाने वाले हर्षवर्धन के खुले राज, इसने 10 साल में की दुबई की 53 बार यात्रा, 30+ देश भी घूमे

यह भी पढ़ें...

आरिफ ने युवती पर लगातार शारीरिक और मानसिक दबाव बनाकर उससे कई बार रेप किया और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसके भाइयों को जान से मार देगा. डर से युवती उसकी बातों में आती रही. आरिफ ने युवती का नाम बदलकर 'जिया आरिफ' के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया और फिर उसका पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया. उसका इरादा निकाह के बाद युवती को दुबई भेजने का था.

जब पासपोर्ट सत्यापन के लिए पुलिस घर पहुंची, तो परिजनों को शक हुआ और उन्होंने लड़की से सख्ती से पूछताछ की. तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद हिंदू संगठनों ने चांदपुर थाने पर प्रदर्शन किया. पुलिस ने संदीप कौशिक की तहरीर पर आरिफ के खिलाफ धर्म परिवर्तन, दुष्कर्म, फर्जी दस्तावेज और धमकी सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरिफ का मोबाइल भी जब्त किया, जिसमें करीब 150 लड़कियों के फोटो मिले हैं. एसपी ग्रामीण विनय कुमार ने बताया कि फोटो की जांच जारी है और यह भी देखा जा रहा है कि क्या आरोपी का संबंध किसी धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंग से है. पुलिस अब मामले की गहराई से जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: गे एप से हुई दोस्ती... होटल में कंडोम-बीयर लेकर आया विकास तो 57 साल के डॉक्टर उतारने लगे कपड़े, फिर हुआ कांड

    follow whatsapp