गे एप से हुई दोस्ती... होटल में कंडोम-बीयर लेकर आया विकास तो 57 साल के डॉक्टर उतारने लगे कपड़े, फिर हुआ कांड

यूपी तक

Varanasi Crime News: वाराणसी में 57 वर्षीय डॉक्टर गे ऐप के जरिए हुई दोस्ती के बाद ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए. आरोप है कि विकास नामक युवक ने उनकी न्यूड तस्वीरें लेकर 8 लाख रुपये ऐंठे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

ADVERTISEMENT

Elderly doctor trapped in gay app (Photo: AI-generated)
गे एप के चक्कर में फंसे बुजुर्ग डॉक्टर.
social share
google news

Varanasi Crime News: ऑनलाइन दोस्ती का जाल कितना खतरनाक हो सकता है, इसकी एक चौंकाने वाली मिसाल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सामने आई है. यहां 57 वर्षीय एक डॉक्टर गे डेटिंग ऐप के जरिए हुई दोस्ती के बाद ब्लैकमेलिंग का शिकार हो गए. आरोप है कि एक युवक ने डॉक्टर को फंसाकर उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें ले लीं और फिर धमकी देकर उनसे 8 लाख रुपये की मोटी रकम ऐंठ ली.

होटल के कमरे में शुरू हुआ वाकया, फिर खेला गया 'गंदा खेल'

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, यह पूरी घटना 20 जुलाई की है. वाराणसी के एक होटल में ठहरे 57 वर्षीय डॉक्टर ने गे ऐप के माध्यम से विकास नामक एक युवक से चैट की. चैट के बाद दोनों के बीच होटल के कमरे में मिलने का तय हुआ. डॉक्टर ने होटल स्टाफ को भी बता दिया था कि विकास के आते ही उसे सीधे उनके कमरे में भेज दिया जाए और विकास को कुछ बियर भी साथ लाने को कहा गया.

यह भी पढ़ें...

पलट गया दोस्ती का समीकरण

डॉक्टर के बयान के मुताबिक, विकास बियर, कंडोम और तेल लेकर होटल रूम में पहुंचा. शुरुआती बातचीत और बियर पीने के बाद, डॉक्टर को लगा कि विकास भी संबंध बनाने को तैयार है और उन्होंने खुद कपड़े उतारने शुरू कर दिए. लेकिन तभी, चौंकाते हुए विकास ने कहा कि 'इस उम्र में ये सब करना सही नहीं है' और यह 'शिव नगरी है, यहां ये सब मत करो.' इसके तुरंत बाद, विकास ने डॉक्टर की निर्वस्त्र तस्वीरें खींच लीं और उन्हें थप्पड़ मारना भी शुरू कर दिया. डॉक्टर यह देखकर स्तब्ध रह गए.

जबरन वसूली और जान की धमकी

डॉक्टर के आरोपों के मुताबिक, विकास ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. उसने धमकी दी कि अगर उसे पैसे नहीं दिए गए तो वह डॉक्टर की न्यूड तस्वीरें उनके परिजनों को भेज देगा. इस दौरान, विकास ने डॉक्टर के कपड़े भी फाड़ डाले और उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी. बताया गया है कि विकास ने डॉक्टर को जबरदस्त रूप से ब्लैकमेल किया और उनसे कुल 8 लाख रुपये जबरन वसूल लिए.

डॉक्टर इस घटना के बाद से बेहद परेशान हैं. उनका कहना है कि विकास अब भी उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है. आखिरकार डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

इस पूरे मामले को लेकर एसीपी चेतगंज डॉक्टर ईशान सोनी ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत के आधार पर आरोपी विकास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. एसीपी ने पुष्टि की कि डॉक्टर ने ब्लैकमेल कर 8 लाख रुपये ऐंठे जाने की बात कही है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई जारी है.


ये भी पढ़ें: पति तो निकला फर्जी कमांडो, लड़कियों का करता है शिकार! ये सच जान बनारस की इस महिला बैंक अफसर के उड़ गए होश


 

    follow whatsapp