पति सो रहा था छत पर, मौका पाते ही 3 बच्चों की मां ने बुला लिया आशिक, फिर आई एक ऐसी आवाज जिसके बाद...
महराजगंज में चौंकाने वाली घटना! गर्मी से बचने छत पर गए पति को मिला धोखा, नीचे पत्नी ने आशिक को बुलाया. कमरे से आई आवाज से खुला राज, फिर थाने में महिला ने लिया चौंकाने वाला फैसला. जानें पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश का महराजगंज जिला इन दिनों एक हैरान कर देने वाले मामले के कारण सुर्खियों में है. यहां एक पति की दुनिया रातों-रात उस समय उजड़ गई, जब उसकी पत्नी ने तीन बच्चों की मां होने के बावजूद अपने आशिक को घर बुला लिया. यह घटना तब सामने आई जब गर्मी से परेशान पति छत पर सोने चला गया था. उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसके जाने के बाद पत्नी ऐसा कदम उठाएगी.
ऐसे खुला राज
यह मामला बीते सोमवार की रात का बताया जा रहा है. भीषण गर्मी और उमस से राहत पाने के लिए एक शख्स अपने घर की छत पर सोने चला गया. पति के छत पर जाते ही, पत्नी ने मौका पाकर अपने प्रेमी को घर बुला लिया. दोनों घर के एक कमरे में थे, तभी अचानक किसी भारी वस्तु के गिरने की तेज आवाज आई. यह आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य और छत पर मौजूद पति भी जाग गए.
आवाज सुनते ही पति तुरंत नीचे कमरे की ओर दौड़ा. जब उसने कमरे के अंदर का नजारा देखा, तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. उसने अपनी पत्नी को उसके आशिक के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया. अपनी पत्नी को इस स्थिति में देखकर पति ने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें...
मोहल्ले वालों की भीड़ और पुलिस की दस्तक
पति के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए. इसके बाद, तुरंत पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस महिला और उसके प्रेमी को तुरंत थाने ले आई। वहीं, पति और परिवार के अन्य सदस्य भी थाने पहुंच गए.
पत्नी का चौंकाने वाला फैसला
थाने में जब दोनों पक्षों के बीच बातचीत शुरू हुई, तो महिला ने सभी को चौंका दिया. उसने साफ तौर पर कहा कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती. महिला ने स्पष्ट जिद पकड़ ली कि उसे अब अपने प्रेमी के साथ ही अपना शेष जीवन बिताना है. उसने किसी भी हालत में पति के पास वापस जाने से इनकार कर दिया.
बच्चों का रोना भी न रोक सका मां को
अपनी मां को किसी और के साथ जाने की बात सुनकर, महिला के तीनों छोटे बच्चे, जिनकी उम्र क्रमशः 4, 6 और 8 साल है, जोर-जोर से रोने लगे. बच्चों का रोना सुनकर भी महिला का दिल नहीं पसीजा और वह अपने फैसले पर अडिग रही. उसने अपने प्रेमी के साथ ही रहने का निर्णय लिया.
जब पत्नी ने स्पष्ट रूप से अपने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा व्यक्त की और यह भी कहा कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती, तो पति के पास कोई और विकल्प नहीं बचा. मजबूर पति ने पुलिस की मौजूदगी में बच्चों को अपने साथ रखने का निर्णय लिया. पति ने भारी मन से कहा, "अगर मेरी पत्नी को मेरे साथ नहीं रहना है, तो मैं उसे जबरदस्ती नहीं कर सकता. मैं अपने बच्चों को पाल लूंगा. लेकिन एक बात जरूर कहूंगा कि मां के बिना उनका बचपन अधूरा रह जाएगा."
पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला और उसका प्रेमी दोनों बालिग हैं. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि दोनों पक्षों की सहमति के बाद, महिला को उसके प्रेमी के साथ जाने दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला के पति ने भी स्वेच्छा से बच्चों की जिम्मेदारी लेने की बात कही है. इस घटना ने महराजगंज जिले में कई सवाल खड़े कर दिए हैं और यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: यूपी में इस जगह पेट्रोल पंप पर डीजल की जगह गाड़ियों में डाल दिया गया पानी, शॉकिंग जानकारी सामने आई