लाइव

Mahakumbh Amrit Snan Updates: महाकुंभ में बसंत पंचमी के शाही स्नान पर 2.33 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई डुबकी

यूपी तक

Mahakumbh Amrit Snan Live Updates: महाकुंभ में बसंत पंचमी के दिन अंतिम अमृत स्नान में करोड़ों लोगों ने संगम में धार्मिक डुबकी लगाई. संत समाज से लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला. सीएम योगी खुद पल-पल का अपडेट लेते रहे.

ADVERTISEMENT

Maha Kumbh 2025
महाकुंभ पर बसंत पंचमी के शाही स्नान पर पवित्र डुबकी.
social share
google news

Mahakumbh Amrit Snan on Basant Panchami: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 2.33 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई. आज शाम 6 बजे तक 2.23 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों ने महाकुंभ में आकर आस्था की डुबकी लगाई, जबकि कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 लाख से अधिक रही.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:02 PM • 03 Feb 2025

    महाकुंभ में बसंत पंचमी के शाही स्नान पर 2.33 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई डुबकी

    प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 2.33 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई. आज शाम 6 बजे तक 2.23 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों ने महाकुंभ में आकर आस्था की डुबकी लगाई, जबकि कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 लाख से अधिक रही. महाकुंभ में अब तक कुल स्नानार्थियों की संख्या 34.97 करोड़ से अधिक हो चुकी है, जो इस महासंगम की विशालता और आध्यात्मिक महत्व को दर्शाता है.

  • 01:12 PM • 03 Feb 2025

    बसंत पंचमी पर महाकुंभ में 12 बजे तक ही 1.25 करोड़ लोगों ने कर लिया स्नान

    बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर महाकुंभ में सोमवार सुबह से ही आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. अमृत स्नान के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज के संगम तट पर पहुंचे और सूर्योदय के साथ ही पवित्र स्नान का सिलसिला शुरू हो गया. दोपहर 12 बजे तक ही 1.25 करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान 10 लाख से अधिक कल्पवासियों ने भी स्नान कर धर्म-अनुष्ठानों को संपन्न किया.

    जनवरी 29 की भगदड़ की घटना के बाद यह पहला बड़ा स्नान पर्व था, लेकिन प्रशासन की कड़ी निगरानी और बेहतर प्रबंधन के कारण बसंत पंचमी का अमृत स्नान बिना किसी बाधा के संपन्न हो रहा है. अब तक 115.35 लाख से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ नगरी में दर्शन और स्नान कर चुके हैं. वहीं, 2 फरवरी तक महाकुंभ में कुल स्नान करने वालों की संख्या 34.97 करोड़ के पार पहुंच गई थी, जो इसे अब तक का सबसे भव्य और ऐतिहासिक आयोजन बना रहा है.

  • 11:55 AM • 03 Feb 2025

    हेलिकॉप्टर से रही पुष्प वर्षा

    प्रयागराज महाकुंभ में आज बसंत पंचमी के अवसर अमृत स्नान हो रहा है. शासन-प्रशासन अलर्ट पर है. करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इसी बीच त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगा रहे लाखों-करोड़ों लोगों के ऊपर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है.

     

  • 10:19 AM • 03 Feb 2025

    सुबह 3.30 बजे से योगी वॉर रूम में, महाकुंभ पर रख रहे नजर

    महाकुंभ में मची भगदड़ की घटना के बाद से योगी आदित्यनाथ सरकार अलर्ट पर है. आज अमृत स्नान है. ऐसे में आज कोई गड़बड़ नहीं हो, इसके सख्त इंतजाम किए गए हैं. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 3.30 बजे से महाकुंभ पर नजर रख रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े तीन बजे से ही अपने सरकारी आवास के वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अफसरों को बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर लगातार अपडेट ले रहे हैं और आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. सीएम योगी वॉर रूम से बैठकर ही लगातार महाकुंभ में आज हो रहे अमृत स्नान की जानकारी ले रहे हैं और चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं.

     

  • 08:45 AM • 03 Feb 2025

    सीएम योगी बोले- यह सनातन संस्कृति का वंदन है...

    महाकुंभ के वीडियो शेयर कर सीएम योगी ने कहा, "यह सनातन संस्कृति का वंदन है, भारत की एकता व आस्था का अभिनंदन है, श्रद्धा का अभिवादन है, महाकुम्भ का आह्वान है..."


    :

  • 08:33 AM • 03 Feb 2025

    व्यवस्था बहुत अच्छी है और आज भीड़ नियंत्रण आज हमारा काफी अच्छा है: डीआइजी महाकुंभ

     

    डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा, "व्यवस्था बहुत अच्छी है और आज भीड़ नियंत्रण आज हमारा काफी अच्छा है. सभी अखाड़ों का स्नान सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है और समय से पहले ही संपन्न हो रहा है। तीन अखाड़ों का स्नान अभी तक हो चुका है- महानिर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़ा ने सफलतापूर्वक स्नान कर लिया है और अन्य अखाड़े भी सफलतापूर्वक स्नान करेंगे."

     

  • 08:30 AM • 03 Feb 2025

    'मैं स्लोवेनिया से आया हूं...यह मेरा दूसरा महाकुंभ है'

    महाकुंभ में पहुंचे एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा, "मैं स्लोवेनिया से आया हूं। यह मेरा दूसरा महाकुंभ है. मैं 2021 में आया था. लेकिन यह मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि आज मेरा जन्मदिन है...मैंने अपना जन्मदिन डुबकी लगाकर मनाया, यहां कुछ ऐसा है जिसे बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं बहुत आभारी हूं.."

  • 08:08 AM • 03 Feb 2025

    महाकुंभ पहुंची रशियन लड़की ने क्या कहा?

    महाकुंभ में पहुंचीं एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा, "...मैं रूस से हूं. बहुत ही शानदार...यह मेरा दूसरा कुंभ मेला है. मैं 12 साल पहले यहां आई थी.."

     

  • 08:06 AM • 03 Feb 2025

    पूरा किन्नर अखाड़ा एक था, एक है और एक रहेगा: आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी

    किन्नर अखाड़े के आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा, "आज बसंत पंचमी का अमृत स्नान है, हम सब बहुत खुश हैं. पूरा किन्नर अखाड़ा एक था, एक है और एक रहेगा."

     

  • 07:33 AM • 03 Feb 2025

    महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने सीएम को लेकर ये कहा

    जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से ही आज हम स्नान कर सके हैं इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!"

  • 07:23 AM • 03 Feb 2025

    मैं यहां आकर बहुत खुश हूं: विदेशी श्रद्धालु

    महाकुंभ में पहुंचे एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा, "...मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। मैंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है..."

     

  • 07:05 AM • 03 Feb 2025

    ड्रोन कैमरे से ऐसा दिख रहा त्रिवेणी संगम का नजारा

    बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए हजारों साधु-संत त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं. ड्रोन वीडियो महाकुंभ मेला क्षेत्र, त्रिवेणी संगम से है. 

     

  • 06:59 AM • 03 Feb 2025

    सुबह साढ़े 3 बजे से वॉर रूम में बैठकर CM योगी लगातार कर रहे ये काम

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रातः साढ़े तीन बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में डीजीपी , प्रमुख सचिव गृह एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ बसंत पंचमी के अमृत स्नान का लगातार अपडेट ले रहे एवं आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. 

  • 06:39 AM • 03 Feb 2025

    बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए प्रस्थान कर रहा जूना अखाड़ा

    जूना अखाड़ा बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' के लिए प्रस्थान कर रहा है. 

     

  • 06:25 AM • 03 Feb 2025

    अब निरंजनी अखाड़े के साधु कर रहे 'अमृत स्नान'

    बसंत पंचमी के अवसर पर निरंजनी अखाड़े के साधु 'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं. 

     

  • 06:14 AM • 03 Feb 2025

    महाकुंभ में पहुंची विदेशी श्रद्धालु ने क्या कहा?

    महाकुंभ में पहुंची एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा, "मैं (अमृत स्नान के लिए) बहुत उत्साहित हूं... यह मेरे लिए नया अनुभव है। मैं यहां आकर बहुत आभारी हूं..."

     

  • 06:12 AM • 03 Feb 2025

    अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने दिया ये बयान

    बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा, "...स्नान बहुत अच्छा रहा, भव्य रहा. सभी सुखी रहें। सभी को आशीर्वाद...जनता को स्नान करने का अवसर मिले यही हमारा प्रयास है..."

     

  • 05:56 AM • 03 Feb 2025

    स्वामी कैलाशानंद गिरि 'अमृत स्नान' के लिए जुलूस का कर रहे नेतृत्व

    आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ में 'अमृत स्नान' के लिए जुलूस का नेतृत्व कर रहे हैं. 

     

  • 05:39 AM • 03 Feb 2025

    सीएम योगी ने X पर पोस्ट कर ये कहा

    सीएम योगी ने X पर कहा, "प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई!"

     

  • 05:27 AM • 03 Feb 2025

    'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम की ओर प्रस्थान कर रहे अखाड़े

    बसंत पंचमी के अवसर पर अखाड़े 'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम की ओर प्रस्थान कर रहे हैं.

     

follow whatsapp