‘1090 चौराहे पर इंस्पेक्टर की पत्नी किसी शख्स के साथ दिखी थी’, जिसे बताया था प्रॉस्टिट्यूट, उसने अब किया ये दावा

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार देर रात को PAC इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इंस्पेक्टर सतीश सिंह की पत्नी भावना सिंह ने जिस लड़की अंजली (बदला हुआ नाम) पर वेश्यावृत्ति करने के आरोप लगाए हैं अब उसने कई सनसनीखेज दावे किए हैं.

बता दें कि भावना सिंह ने बताया कि उनके इंस्पेक्टर पति के कई अवैध संबंध थे. पत्नी के मुताबिक, जनवरी में उनके पति किसी लड़की को एक बार घर लेकर आए थे, जो कि वेश्यावृत्ति करती थी.

यूपीतक से बातचीत में अंजली ने भावना सिंह के वेश्यावृत्ति वाले आरोपों को खारिज कर दिया है. अंजली ने बताया कि वह इंस्पेक्टर सतीश सिंह के मकान में किराए पर रहती है. अंजली के मुताबिक, उनका पूरा डेटा निकलवा लिया जाए वो कभी ऐसे कामों में शामिल नहीं रही है. इंस्पेक्टर सतीश सिंह यहां सिर्फ किराया लेने आते थे.

पत्नी भावना सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

अंजली ने बताया कि इंस्पेक्टर सतीश सिंह का अपनी पत्नी से अच्छा रिश्ता नहीं था. जब वह (इंस्पेक्टर) पर हमारे रूम पर आते थे तब अपनी पत्नी से रिश्ते के बारे में बताते थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अंजली ने आरोप लगाया कि सतीश सिंह की पत्नी भावना सिंह का किसी शख्स के साथ अवैध संबंध था. वह कई बार किसी शख्स के साथ पकड़ी गई है. अंजली के मुताबिक, सतीश ने उन्हें एक बार बताया था कि उनकी पत्नी को किसी ने 1090 चौराहे पर किसी लड़के के साथ देखा था. इसे लेकर सतीश के घर में लड़ाई-झगड़ा हुआ था और वो इसे लेकर काफी परेशान रहते थे.

अंजली ने बताया कि जब सतीश ने अपनी पत्नी को किसी दूसरे शख्स के साथ बात करते हुए पकड़ा था तब पत्नी ने कहा था कि वह अपनी बेटी के साथ सुसाइड कर लेगी और नाम सतीश पर लगा देगी.

भावना सिंह ने इंस्पेक्टर पति पर लगाए ये आरोप

इंस्पेक्टर सतीश सिंह की पत्नी भावना सिंह ने बताया था कि, “बीते जनवरी में वह (पति) किसी लड़की को एक बार घर लेकर आए थे, जो कि वेश्यावृत्ति करती थी. उसको मेरी बच्ची ने देख लिया था. बच्ची ने इस बारे में मुझे जानकारी दी थी. जब मैंने उस लड़की को पकड़ा तो घर वालों ने मेरा मुंह बंद कर दिया कि किसी को बताना नहीं. इस तरह की कई सारी घटनाएं हुई थीं.”

ADVERTISEMENT

पत्नी भावना सिंह ने आगे बताया था,

“मुझे यह अनुमान था कि यह कुछ ना कुछ गलत कर रहे हैं. मैंने उस लड़की को पकड़ा था, लेकिन उन्होंने (पति) ने उसको भगा दिया और खुद भी दीवार फांदकर उस लड़की के पीछे भागे भी थे. यह हमारे ससुर का मकान है, जिस पर वह लड़कियां रेंट पर रहती हैं. मुझे उस इस मकान में इन लोगों ने कभी जाने नहीं दिया.”

रिश्तेदार के चौंकाने वाले खुलासे!

बता दें कि जिस समय ये घटना हुई, उस समय मृतक इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी और बेटी कार में मौजूद थे. दिवाली की रात को इंस्पेक्टर रिश्तेदार के यहां से अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर लौट रहे थे, उसी वक्त एक अज्ञात बदमाश ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. इंस्पेक्टर सतीश कुमार प्रयागराज में तैनात थे.

ADVERTISEMENT

जिस रिश्तेदार के यहां से दिवाली की रात को इंस्पेक्टर सतीश सिंह अपने घर लौट रहे थे, उस रिश्तेदार ने यूपीतक से बातचीत में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

रिश्तेदार कृति सक्सेना के मुताबिक, सतीश सिंह जो कि मेरे भाई वैभव श्रीवास्तव के बहनोई है. दिवाली के दिन वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ हमारे घर आए थे. इस दौरान उनके बड़े भाई और भाभी भी आई थी. तकरीबन पौने बारह बजे ये लोग आए और आने के बाद से ही सतीश सिंह की पत्नी भावना सिंह चुपचाप बैठी थी. भावना सिंह किसी से बात नहीं कर रही थी और वह घर जाने की बार-बार बात कह रही थी.

कृति सक्सेना ने आगे बताया कि भावना ने यह भी कहा था कि उसके सिर में दर्द हो रहा है और उसे घर जाना है. हमने भावना सिंह से दवा खाकर यहीं आराम करने को कहा, तब भावना ने मुझसे कहा कि उसे कई तरह की दवाइयां खानी होती है और वह घर जाकर ही खाएगी.

कृति सक्सेना के मुताबिक, खाना खाते समय भावना ने सतीश सिंह से यही बात दोहराई और तुरंत घर चलने को कहा. इसके बाद सतीश सिंह ने बीच में खाना छोड़ दिया और अपनी पत्नी भावना सिंह और बेटी को लेकर अपने घर के लिए निकल दिए. कृति सक्सेना ने बताया कि भावना ने उनके यहां खाना नहीं खाया था, लेकिन सतीश सिंह ने खाना खाया था.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT